शिमला। हिमाचल प्रदेश में बच्चियों, युवतियों और महिलाओं के साथ हो रहे अपराधिक मामलों का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़े-बड़े दावे करने वाली प्रदेश की सुक्खू सरकार विफल होती नजर आ रही है। बीते दिन प्रदेश की राजधानी शिमला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया था।
नग्न अवस्था में मिला महिला का शव
यहां रामपुर क्षेत्र में एक महिला का नग्न अवस्था में शव मिला था, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। इसके बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। वहीं, अब मृतका की पहचान हो गई है। मृतका के परिजनों ने शव की पहचान की है। मगर अभी भी मामला संदिग्ध बना हुआ है।
दो दिन से घर से थी लापता
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान 33 वर्षीय रीता निवासी चिड़गांव, रोहड़ू के रूप में हुई है। रीता शादीशुदा थी और पिछले दो दिन से अपने घर से लापता थी।
घर से गई थी शादी समारोह पर
बताया जा रहा है कि 19 अप्रैल को रीता शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से पास के गांव के लिए निकली थी। मगर इसके बाद वह लापता हो गई। उसके परिजनों ने उसे काफी ढूंढा पर कुछ पता नहीं चल पाया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: अपने ही ट्रैक्टर के नीचे दबा ड्राइवर, चिल्लाता रहा पर कोई ना आया
रीता का शव उसके घर से करीब 200 किमी दूर रामपुर की नरेन पंचायत के सुंगरी नाले के पास मिला है। महिला के शव के पास एक चेन और पेड़ पर एक किन्नौरी शॉल मिला है।
मारकर जंगल में फेंकी लाश
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर नरेश कुमार ने बताया कि अंदेशा है कि किसी ने महिला को मारकर जंगल में फेंका है। मगर मृतका के परिजनों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला के मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।
यह भी पढ़ें: HRTC बस से कार चालक की हुई जोरदार टक्कर, नहीं बच पाई जान; पसरा मातम
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर तमाम साक्ष्य जुटा लिए हैं।