चंबा। कहा जाता है कि पड़ोसी हर व्यक्ति के पहले रिश्तेदार होते हैं। मगर कई बार कुछ लोग इस रिश्ते की मर्यादा को तार-तार कर इस रिश्ते को शर्मिंदा कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा से सामने आया है।
महिला के साथ पड़ोसी ने की गलत हरकत
यहां एक गांव में महिला ने अपने पड़ोसी पर घर के आंगन में आकर मारपीट और यौन उत्पीड़न करने की कोशिश करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना के बाद से पड़ोसी मौके से फरार हो गया है।
शाम के समय आया घर
मिली जानकारी के अनुसार, महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम को वह अपने घर पर काम कर रही थी। इस दौरान उनका पड़ोसी अनके घर पर आ धमका और बेवजह गाली-गलौच करने लगा। इसी बीच जब उसने व्यक्ति को शोर डालने से मना किया तो उसने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं उसने उसके साथ यौन उत्पीड़न करने की भी कोशिश की।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: HRTC बस पुल तोड़कर नीचे गिरी, दर्जनों लोग थे सवार
चीखने-चिल्लाने पर मौके से हुआ फरार
इसके बाद महिला चीखने-चिल्लाने लगी तो उसकी आवाज सुनकर परिवार के अव्य लोग मौके पर पहुंचे। मगर तब तक पड़ोसी मौके से फरार हो गया। इसी बीच पीड़िता ने पूरी बात अपने परिवार को बताई और फिर पुलिस में पड़ोसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। महिला के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं। पुलिस टीम द्वारा महिला का मेडिकल करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है। जल्द ही आरोपी को हिरासत में ले उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।