Friday, December 13, 2024
spot_img
Homeयूटिलिटीहिमाचल में 5 दिन खराब रहेगा मौसम, भारी बारिश का अलर्ट जारी-...

हिमाचल में 5 दिन खराब रहेगा मौसम, भारी बारिश का अलर्ट जारी- जानें

शिमला। हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों पर आसमान में बादल छाए रहने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ बिजली चमकने, बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

5 दिन खराब रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, वीरवार यानी आज प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।

यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य सिंह ने दिखाया मंडी में दम: भरा नामांकन, बोले- 4 जून को..

जिसके चलते आने वाले पांच दिनों में मौसम में बदलाव आएगा। इस दौरान भारी बारिश और हिमपात होने की संभावना है।

प्रदेश में येलो अलर्ट जारी

आगामी दो दिन राज्य के कुछ स्थानों में बिजली चमकने, आंधी के साथ-साथ हल्की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें : कार में दो युवकों के साथ सवार थी युवती, छिपा रखा था नशा

जबकि, 11 मई से लेकर 13 मई तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश और हिमपात की संभावना है। विभाग ने प्रदेश में 13 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम ने बदला मिजाज

बता दें कि मौसम के बदले मिजाज के कारण प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है।

यह भी पढ़ें : 2 साल से मायके में रह रही थी महिला, हिम्मत हारी तो दुनिया छोड़ गई

बीते कल प्रदेश के 15 स्थानों पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ज्यादा रहा।

गर्मी से मिली राहत

गौरतलब है कि बीते दो दिन पहले प्रदेश के जिला ऊना में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मगर अब मौसम में बदलाव होने के कारण यहां पर लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments