शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला समेत प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। मूसलाधार बारिश के चलते मौसम सुहावना और ठंडा हो गया है। जबकि, प्रदेश के कई इलाकों में मौसम गंभीर बना हुआ है।
एक तरफ जहां बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं, मौसम में हुए बदलाव के कारण किसानों-बागवानों की परेशानियां बढ़ गई हैं।
फसलों को हुआ काफी नुकसान
दरअसल, भारी बारिश, तूफान और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। जबकि, बागवानों की सेब, नाशपती, खुमानी आदि को तबाह कर दिया है।
यह भी पढ़ें : पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया निजी बस का कंडक्टर- जानें
होगी भारी बारिश और हिमपात
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 13 मई तक हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि होने का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात और भारी बारिश की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें : युवती के घर से मिली चिट्टे की खेप- साथ वाला युवक भी अरेस्ट
मौसम विभाग ने बिलासपुर, कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, मड़ी, सोलन, शिमला और सिरमौर जिले में बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि, हमीरपुर, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और ऊना जिले में येलो अलर्ट जारी किया है।
तापमान में होगा इजाफा
मौसम विभाग के अनुसार, 14 मई से 17 मई तक प्रदेश भर में मौसम साफ बने रहने के आसार हैं। इस दौरान प्रदेश भर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में इजाफा दर्ज किया जाएगा।