शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजीनित में बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की एंट्री की बाद से गहमा-गहमी बढ़ गई है। हिमाचल की सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। विक्रमादित्य हर दिन सोशल मीडिया पर कंगना रनौत को लेकर बिना उनका नाम लिए कुछ ना कुछ पोस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।
कंगना के लिए विक्रमादित्य का हृदय परिवर्तन
इसी बीच अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की है। जिसके बाद से हर कोई इस सोच में पड़ गया है कि अचानक कंगना के लिए जुबानी हमला बोलने वाले विक्रमादित्य सिंह का इतना हृदय परिवर्तन कैसे हो गया। हालांकि, कुछ लोग विक्रमादित्य की इस पोस्ट को राजनीति से जोड़ कर देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: फौजी पति की दूसरी मुहब्बत नहीं सह पाई 34 साल की अपर्णा
हमारी बड़ी बहन हैं कंगना जी
आज विक्रमादित्य सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कंगना जी हमारी बड़ी बहन की तरह हैं जिनका हम दिल से सम्मान करते हैं। कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी उन पर करें हम सहन नहीं करेंगे। राजनीति अपनी जगह है जिसमें मुद्दों पर समर्थन और विरोध होना चाहिए जो एक स्वस्थ लोकतंत्र की परंपरा है।
विक्रमादित्य सिंह की इस फेसबुक पोस्ट की राजीनितक गलियारों में काफी चर्चा हो रही है। लोग उनकी इस पोस्ट का अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत का बिना नाम लिए उन्हें गौ मांस और बीफ खाने को लेकर घेरा था।
कंगना की एंट्री के बाद गरमायी सियासत
गौरतलब है कि जब से बीजेपी ने कंगना रनौत को मंडी संसदीय क्षेत्र में अपना उम्मीदवार बनाया है तब से प्रदेश की सियासत गरम है। हमेशा से ही अपनी बोल्ड स्टेटमेंट के लिए चर्चा में रही कंगना रनौत के पुराने बयानों को लेकर विपक्ष उनपर लगातार हमले बोल रहा है। उधर, कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह कई बार कंगना पर जुबानी हमला बोल चुके हैं।