उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक दुखद सड़क हादसा हुआ है, जिसमें मार्चुला के पास एक बस गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में 36 यात्रियों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। जिसमें एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।
36 की मौत
जानकारी के अनुसार, यह हादसा सोमवार को तब हुआ जब नैनी डांडा से रामनगर जा रही एक बस सारड बैंड के पास अनियंत्रित होकर गीत जागीर नदी में गिर गई। बस नैनी डांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर जा रही थी और यह यूजर्स कम्पनी की बस बताई जा रही है। आपदा प्रबंधन अधिकारी अल्मोड़ा, विनीत पाल ने पुष्टि की है कि हादसे में 36 यात्रियों की मौत हो चुकी है और घायलों की संख्या बढ़ सकती है। वही, रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है और सभी प्रयास किए जा रहे हैं ताकि घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सके।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, 18 महीने का बच्चा और मां थे सवार
सुबह 8 बजे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बस नैनी डांडा से रामनगर जा रही थी और यह सुबह करीब 8 बजे गीत जागीर नदी के किनारे गिरी। यह बस 42 सीटर थी और इसमें 55 से अधिक यात्री सवार थे। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के बाद कुछ यात्री खुद ही बस से बाहर निकल आए, जबकि अन्य लोग छिटककर नीचे गिर गए। घायलों ने अपनी जानकारी से अधिकारियों को सचेत किया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में पंजाब की तीन महिलाएं गिरफ्तार, चला रही थी चेन-स्नेचिंग का गैंग
15 लोगों की मौत
वहीं, आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि अब तक 15 से अधिक यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन रेस्क्यू के बाद ही अंतिम संख्या स्पष्ट हो पाएगी। राहत कार्य में तेजी लाई जा रही है और एसएसपी अल्मोड़ा भी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। स्थानीय पुलिस और SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में भूकंप, तीन बार डोली धरती, क्या आपने महसूस किए झटके
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और जिला प्रशासन को तेजी से राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि घटना के समय स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने का काम कर रही हैं। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने की आवश्यकता पड़ने पर भी निर्देश दिए गए हैं।