Tuesday, November 5, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल के "होली मेले" में लाखों का चिट्टा लेकर घूम रहे थे...

हिमाचल के “होली मेले” में लाखों का चिट्टा लेकर घूम रहे थे पंजाबी, हुए अरेस्ट

ऊना। हिमाचल पुलिस नशे के काले कारोबार में संलिप्त लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए है। आए दिन पुलिस द्वारा प्रदेश के हर जिले से कई आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना से सामने आया है, जहां पुलिस टीम को चिट्टे की खेप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

मेले में श्रद्धालु बनकर घूम रहे थे आरोपी

ऊना पुलिस को यह सफलता जिला के डेरा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी में होली मोहल्ला मेले के दौरान मिली है। पुलिस ने मेले में बतौर श्रद्धालु बनकर घूम रहे दो युवकों से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

गुप्त सूचना के आधार पर ली तालाशी

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम जिला ऊना की अम्ब पुलिस को मैड़ी मेले में चिट्टे लेकर घूम रहे दो युवकों की गुप्त सूचना मिली। इसके चलते पुलिस ने मैड़ी मेले के तहत ज्वार पहुंचकर दोनों युवकों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को युवकों के पास से 100.55 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर चिट्टे की खेप को अपने कब्जे में लेकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

सख्ती से की जाएगी कार्रवाई

आरोपियों की पहचान शंकर पुत्र दलबीर सिंह निवासी मकबूलपुर, अमृतसर और जसवीर सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी गंगजी नगर, अमृतसर के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि मेले से चिट्टे के साथ गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को आज अम्ब कोर्ट में पेश किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ऊना पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इन आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शहर में इतनी नाकाबंदी होने के बावजूद भी वह यह नशे की खेप कहां से लाए थे और कहां लेकर जा रहे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments