Sunday, September 15, 2024
spot_img
Homeअपराधदो HRTC बसों की भिडंत, बाइक सवार महिला की गई जान, बस...

दो HRTC बसों की भिडंत, बाइक सवार महिला की गई जान, बस चालक फरार

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज सुबह-सवेरे से ही सड़क हादसों का दौर जारी है। राजधानी शिमला और जिला कुल्लू में हुए हादसे में पांच लोग जान गवां चुके हैं। वहीं, अब राजधानी शिमला से एक और दुखद सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। हादसे में एचआरटीसी बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है।

एचआरटीसी बस चालक मौके से फरार

बताया जा रहा है कि हादसे में मृतका के पति को भी गंभीर चोटें आई हैं। यह दोनों पति-पत्नी अपनी बाइक पर सवार थे। हादसे के बाद से एचआरटीसी बस चालक मौके से फरार हो गया है।

खड़ी बाइक को मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 10 बजे राजधानी शिमला के ओल्ड बस स्टैंड में पेश आया है। यहां ओल्ड बस स्टैंड में खड़ी एचआरटीसी बस को दूसरी एचआरटीसी बस ने जोरदार टक्कर मार दी।

पति की आंखों के सामने पत्नी स्वर्ग सिधार

इस हादसे में वहां खड़ी बाइक भी चपेट में आ गई। हादसे में शिमला के जुनगा क्षेत्र के रहने वाले बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद एचआरटीसी बस चालक मौके से फरार हो गया।

अस्पताल में तोड़ा दम

उधर, मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को इलाज के लिए रिपन अस्पताल पहुंचाया। मगर वहां उपचार के दौरान 48 वर्षीय महिला राधा की मौत हो गई। जबकि, मृतका का पति अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन है।

यह भी पढ़ें : 24 साल की ममता ने बंद कर लिया कमरा, पति ने झांका तो उड़ गए होश

स्थानीय लोगों ने एचआरटीसी और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि हादसे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एचआरटीसी की तरफ से कोई भी आगे नहीं आया ना ही पुलिस मौके पर पहुंची।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments