ऊना। हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है तो कई लोग घायल हो रहे हैं। आंकड़ों की मानें तो प्रदेश में ज्यादातर हादसे वाहन चालकों की लापरवाही, तेज रफ्तार के चलते होते हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के ऊना जिला में हुआ है। यहां एक ट्रक चालक ने स्कूटी सवार को बुरी तरह से टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार बुरी तरह से घायल हो गया।
ऊना जिल के झलेड़ा में हुआ हादसा
दरअसल यह मामला ऊना जिला में धर्मशाला चंडीगढ़ मुख्यमार्ग पर झलेड़ा में एक ट्रक की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार बुरी तरह से घायल हुआ है। यह हादसा ट्रक चालक की लापरवाही के चलते हुआ बताया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई और घायल को पहले क्षेत्रीय अस्पताल ऊना और उसके बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरा ईंटों से भरा ट्रक, दो थे सवार, एक भी नहीं बच पाया
स्कूटी के रूकते ही ट्रक ने मार दी टक्कर
पुलिस को सौंपी शिकायत में मोहम्मद शोयब ने बताया कि वह अपने किसी निजी कार्य के लिए झलेड़ा चौक पर मौजूद था। इसी दौरान एक ट्रक व स्कूटी ऊना की तरफ से झलेड़ा चौक की ओर जा रहे थे। जैसे ही आगे चल रहा स्कूटी सवार चौक पर रूका तो पीछे से ट्रक चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी चालक स्कूटी सहित ट्रक के आगे फंस गया और करीब 20 फीट तक घिसटता हुआ चला गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में निकली बंपर भर्ती- भरे जाएंगे 115 पद, 22 हजार रुपए तक मिलेगा वेतन
घायल को पीजीआई किया रेफर
इस हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्कूटी सवार को घसीटते हुए देख वहां पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कड़ी मशकत के बाद स्कूटी सवार को ट्रक के नीचे से निकाला और उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : इंटीरियर डिजाइनर ने ठगे लाखों रुपए, जगह-जगह ढूंढ रहे लोग
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं। वहीं ट्रक चालक सुनील कुमार निवासी हमीरपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।