सोलन। बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो उम्र भर माता-पिता बनने के लिए तरसते हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें एक साथ दो या तीन बच्चों की खुशी मिलती है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन से सामने आया है, जहां एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। तीनों नवजात शिशु और उन्हें जन्म देने वाली महिला पूरी तरह से स्वस्थ है।
दूसरी डिलवरी में दिया तीन बच्चों को जन्म
बताया जा रहा है कि महिला की यह दूसरी डिलवरी है। इससे पहले महिला का एक डेढ़ साल का बेटा भी है। वहीं, अब महिला ने एक साथ तीन और बच्चों को जन्म दिया है।
अस्पताल से पांच दिन बाद मिली छुट्टी
पिछले पांच दिन से तीनों नवजात शिशु नालागढ़ क्षेत्र के त्रिहान अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में थे। हालांकि, अब महिला को अस्पताल से छुट्टी देकर उसके तीनों नवजात शिशुओं के साथ उसके घर बिलांबाली लुबाना भेज दिया गया है।
दो बेटियों और एक बेटे को दिया जन्म
महिला के पति रिंकू ने बताया कि उसकी पत्नी अनमोल ने एक साथ दो बेटियों और एक बेटे को जन्म दिया है। उनके तीने नवजात बच्चे स्वस्थ और एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों की किलकारियों की गूंज से घर में अलग ही रौनक हो गई है। बच्चों के घर आने से पूरा परिवार खुशियां मना रहा है। बच्चों को देखने और बधाइयां देने के लिए रिश्तेदारों और आस पड़ोस के लोगों की भीड़ लग गई है।
लाखों में एक होता है ऐसा केस
वहीं, अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि तीनों बच्चे और उनकी मां पूरी तरह से स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि इस तरह के मामले काफी कम देखने को मिलते हैं। अमूमन एक गर्भ में जुडवा के रूप में दो बच्चे पल जाते हैं। जबकि, तीन बच्चों को जन्म में देने वाला मामला लाखों में एक ही होता है।