सोलन। हिमाचल प्रदेश के अमूमन सभी युवाओं का सपना होता है कि वो सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करें। युवाओं के इसी भाव के चलते इस पहाड़ी राज्य को देवभूमि के साथ ही साथ वीरभूमि होने का दर्जा प्राप्त है। ताजा खबर, सूबे के सोलन जिले से सामने आई है। जहां पर सेना में जॉइनिंग से महीने भर पहले ही एक युवक की जान चली गई।
ट्रैक्टर से स्टंटबाजी पड़ी जान पर भारी
सामने आई जानकारी के अनुसार 19 साल का यह युवक ट्रैक्टर की स्टंटबाजी में काल का ग्रास बन गया। जान गंवाने वाले युवक का नाम सूरज था, जो कि मूलरूप से सोलन जिले के तहत आते बगलैहड़ का रहने वाला था। जिसकी सेना की भर्ती में चयनित हो गया था और अगले महीने की 23 तारिख को उसे अपनी जॉइनिंग करनी थी।
नगर कीर्तन के लिए घर से निकला था जवान बेटा
मृतक सूरज, सोलन के नालागढ़ क्षेत्र की जोघों पंचायत से आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला के लिए नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए अपने घर से निकला था। इस दौरान क्षेत्र के कई सारे युवा उसके साथ मौजूद थे, जो कि ट्रैक्टर पर सवार होकर नगर कीर्तन में जाने के लिए निकले थे। मगर बीच रास्ते में सफ़र के दौरान क्षेत्र की बेरछा पंचायत के पास स्टंटबाजी करते वक्त उनका ट्रैक्टर पलट गया और ट्रैक्टर पर सवार सूरज और अन्य युवक ट्रैक्टर से नीचे गिरकर दब गए।
हादसे में जिन्दा बचा, एम्स पहुंचने से पहले मौत
फिर घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में दोनों युवकों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए आगामी इलाज की खातिर दोनों को एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी और बीच रास्ते में सूरज की मौत हो गई।
वहीं, हादसे में घायल हुए दूसरे युवक की भी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। उधर, युवक की मौत होने का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। मामले की पुष्टि एएसपी अशोक वर्मा के द्वारा की गई है।