धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी धर्मशाला के भगसूनाग में बीते कल कॉफी शॉप संचालक और पर्यटकों के बीच हुए झगड़े में पंजाब के एक युवक की हत्या हो गई थी। अब इस मामले में पुलिस ने हिमाचल के छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, पुलिस द्वारा मामले में आगामी जांच गहनता से की जा रही है।
छोटा से बच्चे के सिर से उठा पिता का साया
झगड़े में मारा गया 33 वर्षीय नवदीप सिंह पंजाब के फगवाड़ा का रहने वाला था। नवदीप की दो साल पहले ही शादी हुई थी और उसका एक छोटा बच्चा भी है। नवदीप की हत्या के बाद उसके परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
अस्पताल ले जा रहे थे, मगर रास्ते में
बता दें कि पंजाब के फगवाड़ा से नवदीप सिंह अपने तीन अन्य रिश्तेदारों के साथ बीती रात मैक्लोडगंज के भागसूनाग घूमने पहुंचे थे। इसी दौरान वहां एक ढाबे में खाने-पीने को लेकर दो गुटों में बहसबाजी और मारपीट हो गई और इसी हाथापाई में नवदीप गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसके बाद उसे धर्मशाला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्या का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा
मामले में जानकारी देते हुए एसपी कांगडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मामले में अभी तक छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटनाक्रम में संलिप्त बाकी के लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में मामला सिर पर चोट लगने के कारण मौत होने का लग रहा है।
अभी इस झगड़े में किसी हथियार के इस्तेमाल का खुलासा नहीं हुआ है। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।