नई दिल्ली। हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। इसी ज्योतिष विद्या में राशियों और उनके दैनिक फल को भी काफी महत्वपूर्ण माना गया है। आपको बता दें कि राशि किसी भी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों का आज का राशिफल।
तुला राशि: तुला राशि के जातकों का कल का दिन अस्त व्यस्त रहने वाला है। आप किसी कार्य की भाग दौड़ में लगे रहेंगे। आपका विवाद उच्च अधिकारियों से हो सकता है, जिससे आपको नौकरी में कोई बड़ा नुकसान भी हो सकता है। किसी कार्य के चलते आपका अपने माता-पिता के कोई विवाद हो सकता है। आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते है। आपके परिवार में एक और नया मेहमान आ सकता है। माता-पिता की सेहत को लेकर मन थोड़ा सा चिंतित हो सकता हैं। व्यापार करने वाले जातक जिस क्षेत्र में भी कोई नया व्यापार खोलना चाहते हैं, उसमे आपको कामयाबी मिलेगी, जिससे आपको आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा।
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही लाभदायक रहने वाला है। व्यापार करने वाले जातक जिस नई योजना को बनाएंगे, उसमें उन्हें भविष्य में अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा और उनकी तरक्की होगी। आप यदि पार्टनरशिप में कोई व्यवसाय करना चाहते हैं, तो आपके लिए शुभ रहेगा। आपका पार्टनर आपके विश्वास के काबिल रहेगा। आपके आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी. आप अपने व्यापार में कोई नई योजना भी अपना सकते हैं या आप साइड से कोई बिजनेस कर सकते हैं। नौकरी पेशा वाले व्यक्तियों के लिए भी कल का दिन अच्छा रहेगा।
धनु राशि: इस राशि के जातकों पर कल किसी परेशानी का पहाड़ टूट सकता है। कुछ कार्यों के लिए आपको धन की आवश्यकता है। आर्थिक तंगी के कारण आपका यह कार्य सफल नहीं हो पाएगा। आप आध्यात्मिक व धार्मिक क्रियाकलापों में आप बहुत ही सहनशीलता के साथ भाग लेंगे। आपके मन मे भजन, कीर्तन, हवन इत्यादि कराने की पुरी कोशिश करेंगे. आपके ऊपर आपके परिवार का जिम्मेदारियों का बोझ अधिक रहेगा, जिसके कारण आप तनावमय रहेंगे. आपके स्वभाव में भी कुछ चिड़चिड़ापन रहेगा।
मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए कल का दिन उतम रुप से फलदायक रहने वाला है। आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी। आप जो भी कार्य कराना चाहते थे, आपके परिवार के सदस्य में सभी कार्य करेंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। नौकरी को लेकर परिवार के लोगों से दूरी बना कर रखनी होगी। आपकी कोई मनोकामना पूरी हो सकती है। नौकरी पैसे वाले जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा। आपके सहकर्मी आपके कार्य की सराहना कर सकते हैं और अधिकारी भी आपको कोई विशेष कार्य सौंप सकते हैं।
कुंभ राशि: कल का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। यदि व्यवसाय में आपकी कोई बड़ी डील लंबे समय से लटक रही थी, तो वह पूरी हो सकती है। जीवनसाथी को आज नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है, जो आपके खुशी का कारण बनेगा। आपका नौकरी के साथ साथ किसी छोटे-मोटे पार्ट टाईम कार्य को करने का सपना भी पूरा होगा। आप यदि किसी प्रॉपर्टी में निवेश करेंगे, तो वह भविष्य में आपके लिए अच्छा लाभ अवश्य लेकर आएगी। आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं।
मीन राशि: इस राशि के जातकों के लिए कल का दिन स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। परिवार में सदस्यों में किसी बात को लेकर बेवजह आपसी तनाव रहेगा। परिवार के सदस्यों में आपसी मनमुटाव की स्थिति पैदा हो सकती है। आप अपने क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखें और किसी बात के लिए जिद व जल्दबाजी न दिखाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप किसी बड़े काम को हाथ से निकल जाने से परेशान रहेंगे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।