शिमला। हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसों का दौर लगातार जारी है। इन सड़क हादसों का मुख्य कारण वाहन चालकों की लापरवाही और तेज रफ्तारी को माना जाता है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां टिप्पर में पत्थर लेकर जा रहा व्यक्ति हादसे का शिकार हो गया है।
मौके पर ही तोड़ा दम
हादसे में पत्थरों से भरा टिप्पर सड़क के नीचे खाई में जा गिरा और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस सड़क हादसे में जान गंवाने वाला टिप्पर चालक पूर्ण सिंह जिला शिमला के मैहली का रहना वाला बताया जा रहा है।
खाई में गिरा पत्थरों से भरा टिप्पर
पुलिस से मिली जानकारी वीरवार देर रात पूर्ण सिंह अपने टिप्पर एचपी30-5431 में पत्थर लेकर जा रहा था। इस दौरान ठेला क्षेत्र के पास पहुंचते ही टिप्पर सड़क के नीचे खाई में जा गिरा और उसकी मौत हो गई।
इसी बीच वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। वहीं, पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से टिप्पर चालक के शव को खाई से निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सिरमौर में भी हुआ था ऐसा हादसा
बता दें कि दो दिन पहले ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से सामने आया था। यहां एक ट्रैक्टर चालक की अपने ही ट्रैक्टर के नीचे दबने के कारण मौत हो गई थी। हादसे के वक्त ट्रैक्टर चालक अपने गांव जा रहा था कि इसी बीच उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और वह ट्रैक्टर से नीचे गिरते ही उसके नीचे दब गया।