Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeराजनीतिनिर्दलीय विधायक आज भी नहीं हुए पेश: दल-बदल कानून के तहत होगी...

निर्दलीय विधायक आज भी नहीं हुए पेश: दल-बदल कानून के तहत होगी कार्रवाई!

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले तीन निर्दलीय विधायक आज भी विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के समक्ष पेश नहीं हुए हैं। इन तीनों निर्दलीय विधायकों होशयार सिंहए केएल ठाकुर एवं आशीष शर्मा को स्पीकर के समक्ष पेश होकर अपना स्पष्टीकरण देना था, लेकिन दूसरी बार भी यह निर्दलीय विधायक स्पीकर के सामने पेश नहीं हुए। जिसके चलते अब विधानसभा अध्यक्ष ने इस केस को अंतिम सुनवाई के लिए लगा दिया है।

स्पीकर ने तीनों निर्दलीय विधायकों को दिया अंतिम मौका

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इन तीनों निर्दलीय विधायकों को अपना स्पष्टीकरण रखने का अंतिम मौका दिया है। अगर इस बार भी यह तीनों निर्दलीय विधायक स्पीकर के समक्ष पेश नहीं हुए तो विधानसभा अध्यक्ष अपना फैसला सुना देंगे।

यह भी पढ़ें: 2 साल में 5 करोड़ कम हुई रायजादा की संपत्ति: पत्नी 10 करोड़ की मालकिन

बता दें कि तीनों विधायकों को विधानसभा में स्पीकर के सामने पेश होकर अपना सपष्टीकरण देने के लिए दो बार नोटिस दिए गया, बावजूद इसके तीनों निर्दलीय विधायक विधानसभा अध्यक्ष के सामने हाजिर नहीं हुए।

अंतिम बार पेश नहीं हुए तो, अध्यक्ष सुनाएंगे अपना फैसला

बताया गया किए अब विधानसभा अध्यक्ष ने यह केस अंतिम सुनवाई और ऑर्डर के लिए लगा दिया है। अब तीनों निर्दलीय विधायकों को अंतिम बार अपना पक्ष रखने का आखिरी मौका दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह: 100 करोड़ के मालिक, 8 पुलिस केस- जानें सबकुछ

जिसके लिए उन्हें इस महीने के आखिरी हफ्ते या फिर जून के पहले हफ्ते में विधानसभा में अध्यक्ष के सामने हाजिर होना होगा। इस दौरान भी अगर यह सब पेश नहीं हुए तो विधानसभा अध्यक्ष अपना फैसला सुनाएंगे।

मामले की जांच करना अनिवार्य

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने वाले कांग्रेस के 6 एवं 3 निर्दलीय विधायक काफी समय एक साथ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस की उम्मीदवार: पास में है 20,000 कैश, पूरी संपत्ति कितनी- जानें

इनके ऊपर केंद्रीय सुरक्षा बल का पहरा भी रहा है, ऐसे में 3 निर्दलीय विधायकों की निष्पक्षता को लेकर सभी पहलुओं की पड़ताल करना अनिवार्य था।

जगत सिंह नेगी कि याचिका पर हो रही सुनवाई

विदित रहे, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने 25 अप्रैल को विधानसभा में एक याचिका दी थी। जिसमें मंत्री ने कहा था कि तीनों निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा स्वीकार होने से पहले ही भाजपा ज्वाइन की है। मंत्री जगत सिंह नेगी की इसी याचिका पर दल बदल कानून के तहत कार्रवाई हो रही है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: आनंद शर्मा ने भरा नामांकन, नहीं किया CM सुक्खू का इंतजार; जानें क्यों

हाईकोर्ट से भी नहीं मिली है राहत

मालूम हो कि देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह, नालागढ़ से केएल ठाकुर और हमीरपुर से आशीष शर्मा ने बीते 22 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दिया था। 23 मार्च को उन्होंने दिल्ली में भाजपा ज्वाइन की थी।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के छह बागियों का यूटर्न, SC से वापस ली याचिका; जानें क्यों

विधानसभा अध्यक्ष द्वारा निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार न करने के कारण तीनों विधायकों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मगर उन्हे कोर्ट से भी किसी प्रकार कि कोई राहत नहीं मिली है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments