Wednesday, September 18, 2024
spot_img
Homeराजनीतिसुधीर शर्मा का आरोप: पद से नहीं दुनिया से हटाने की थी...

सुधीर शर्मा का आरोप: पद से नहीं दुनिया से हटाने की थी तैयारी, दी थी सुपारी

शिमला। हिमाचल में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के छह बागी विधायकों पर कांग्रेस पार्टी हाइकमान ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बागी विधायक सुधीर शर्मा को तुरंत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव के पद से हटा दिया है। जिसकी जानकारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से दी गई है।

सुधीर शर्मा पर की गई इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस के बागी विधायक राजेंद्र राणा ने खुद ही हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा है।

सुधीर ने सोशल मीडिया पर डाली लंबी चोड़ी पोस्ट
वहीं पद से हटाए जाने के बाद सुधीर शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर सुक्खू सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबी चोड़ी पोस्ट डाली है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि “भार मुक्त तो ऐसा किया है, जैसे सारा बोझ ही मेरे कंधों पर था”। उन्होंने आगे लिखा- “चिंता मिटी, चाहत गई, मनवा बेपरवाह, जिसको कुछ नहीं चाहिए, वो भी शहंशाह”।

सुधीर का आरोप मुझे हटाने के लिए दी थी सुपारी
सुधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जब लगातार मुझे राजनीतिक तौर पर जलील किया जा रहा था। विकास के मामले में इलाके की अनदेखी की जा रही थी। मेरे जैसे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को नीचा दिखाने के लिए घिनौनी हरकतें की जा रही थी।

सुधीर शर्मा ने कहा कि मुझे पद से तो अब हटाया गया है, लेकिन मुझे दुनिया से हटाने की तैयारी चल रही थी। मुझे रास्ते से हटाने के लिए पार्टी के भीतर ही किसी नेता ने कुछ ताकतों को सुपारी तक दे दी थी। इतना सब कुछ होने के बाद फिर खामोश कैसे बैठ जा सकता था।

आज सुप्रीम कोर्ट में होगी बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई
बता दें कि बागी विधायकों ने उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करने के फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट का रूख दिया है। सुप्रीम कोर्ट में आज इनके मामले की सुनवाई होनी है। इससे पहले आज यानी बुधवार को कांग्रेस के सभी छह बागी विधायकों ने मनसा देवी मंदिर में पूजा की। वहीं बागी विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर हो गया है, उम्मीद है कि उनके साथ न्याय होगां क्योंकि जिस तरह असांविधान तरीके से उन्हें अयोग्य करार दिया गयाए जनता सब जानती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments