शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को बीजेपी में शामिल हुए धर्मशाला के पूर्व विधायक सुधीर शर्मा ने 5 करोड़ रुपए की मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस के अनुसार सीएम सुक्खू ने अपने बयानों में बार-बार सुधीर शर्मा पर कीचड़ उछाला है। साथ ही कई बार उन पर झूठे और अपमानजनक आरोप लगाए हैं, जिससे उनकी मानहानि हुई है। यही नहीं बीते रोज ही सीएम सुक्खू ने एक जनसभा में कांग्रेस के बागियों पर 15-15 करोड़ रुपए में बिकने के आरोप लगाए थे और यह भी कहा था कि इसके उनके पास सबूत हैं।
कई बार की गलत टिप्पणियां
नोटिस के अनुसार सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर अपने बयानों के जरिये जानबूझकर बदनाम करने और अपमानित करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सीएम सुक्खू ने कई बार उनके बारे में गलत टिप्पणियां की हैं। जो कि अखबारए टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर प्रकाशित और प्रसारित हुए हैं। इससे उनकी छविए मान और प्रतिष्ठा की हानि हुई है।
सीएम सुक्खू बोले थे 15-15 करोड़ में बिके कांग्रेस के बागी
नोटिस में सीएम सुक्खू द्वारा वीरवार को ऊना में जनसभा के दौरान दिए गए बयान का भी जिक्र किया गया है। जिसमें सीएम सुक्खू ने कहा था कि बागी विधायक 15-15 करोड़ रुपए में बिके हैं। उनके पास इसके प्रूफ भी हैं। सीएम सुक्खू ने कहा था कि बागी विधायकों ने अपना ईमान बेचा है।
यह भी पढ़ें: सुक्खू बोले: 15-15 करोड़ में बिके थे बागी, हमारे पास सबूत-अब जाएंगे जेल
इस पर सुधीर शर्मा का कहना है कि ये आरोप पूरी तरह से झूठेए अपमानजनक और निराधार हैं। सीएम के इस बयान ने उनके मान को हानी पहुंचाई है और उन्हें बदनाम किया है।
कांग्रेस के छह विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार को किया था वोट
बता दें कि विधायक सुधीर शर्मा समेत कांग्रेस के 6 विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग की थी। जिसके चलते बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन को राज्यसभा की टिकट हासिल हुई थी और कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव हार गए थे।
कांग्रेस के छह बागियों ने ज्वाइन कर ली है बीजेपी
क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस के इन 6 विधायकों को स्पीकर ने अयोग्य करार दे दिया गया था। इसी बीच कुछ समय बाद कांग्रेस के 6 बागी विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया। वहीं, अब 6 सीटों के उपचुनाव के लिए बीजेपी ने इन 6 विधायकों को उम्मीदवार बनाया है।