Monday, November 4, 2024
spot_img
Homeयूटिलिटीहिमाचल: दूसरी मंजिल पर बने सैलून में पहुंचा आवारा बैल, बुलानी पड़ी...

हिमाचल: दूसरी मंजिल पर बने सैलून में पहुंचा आवारा बैल, बुलानी पड़ी फायर बिग्रेड

मंडी। हिमाचल में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश की सड़कों पर यह आवारा पशु दिखते रहते हैं। कई बार तो यह लोगों पर हमला कर उन्हें घायल भी कर देते है। पशुओं के आतंक से आज हर कोई परेशान है। आज हम आपको एक ऐसे ही आवारा बैल के बारे में बताने जा रहे है, जो बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर पहुंच गया। मामला मंडी के सुंदरनगर शहर से सामने आया है।

दूसरी मंजिल पर बने सैलून में घुसा आवारा बैल

बताया जा रहा है कि एक आवारा बैल एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर पहुंच गया और वहां पर मौजूद एक सैलून में घुस गया। दूसरी मंजिल पर बनी दुकान के अंदर चल रहे सैलून में आवारा बैल के पहुंचने से हर कोई हैरान हो गया। वहीं सैलून के मालिक ने कड़ी मशकत के बाद इस बैल को सैलून से बाहर निकाला।

मंडी के सुंदरनगर से सामने आया मामला

बताया जा रहा है कि मामला सुंदरनगर शहर के सिनेमा चौक के पास का है। यहां स्थित एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल में बने एक सैलून में बैल के पहुंचने से वहां मौजूद लोगों में अफरा.तफरी मच गई। सभी ये सोचने लगे आखिरकार ये बैल यहां तक पहुंचा कैसे? लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था कि बैल दूसरी मंजिल पर पहुंच गया है।

बैल को निकालने के लिए बुलानी पड़ी फायर बिग्रेड

लोगों के बहुत प्रयास के बाद भी बैल सैलून से बाहर नहीं निकल रहा था। जिसके चलते बैल को वहां से निकालने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ी मंगानी पड़ी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: बिस्तर समेत खाक हो गया शख्स, कमरे में सोया था अकेला

गाड़ी आने के बाद भी कड़ी मशक्कत से बैल को सैलून से बाहर निकाला गया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बैल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

आवारा पशुओं से लोग परेशान

मामले की जानकारी देते हुए संयुक्त व्यापार संगठन के प्रदेश सचिव सुरेश कौशल उर्फ बब्बू पंसारी ने बताया कि बेसहारा पशुओं के कारण व्यापारियों सहित बाजार में आने वाले ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार प्रशासन को भी इसे लेकर शिकायत की गई। उसके बाद भी समस्या का हल नहीं हो पाया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments