Wednesday, December 4, 2024
spot_img
Homeहादसाहिमाचल: अचानक से बेहोश हुई 13 साल की लड़की, अस्पताल ले गए...

हिमाचल: अचानक से बेहोश हुई 13 साल की लड़की, अस्पताल ले गए मगर..

सोलन: हिमाचल प्रदेश में आजकल अप्राकृतिक मौतों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में प्रदेश के सोलन जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है कि जहां स्थित औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक 13 वर्षीय लड़की की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है।

बिहार की थी लड़की

जानकारी के अनुसार बालिका का नाम सविता था। वह अपने पिता विनोद मोहतू के साथ तेहवारा मुज्जफरपुर बिहार से हिमाचल रहने आई थी। सूचना के मुताबिक़, उसका पिता विनोद मोहतू अपने परिवार के साथ सोलन के बद्दी में मजदूरी का काम करता है।

छोटे भाई ने दी जानकारी

घटना उस समय जानकारी में आई, जब वीरवार सुबह को विनोद और उसकी पत्नी काम पर चले गए। इतने में उनके छोटे बेटे ने उनको आकार बताया कि उसकी बहन बेहोश हो गई है। यह बात सुनने के बाद दोनों पति-पत्नी वापिस झुग्गी में आए, तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी बेहोश पड़ी है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: पैदल जा रही युवती को छूने लगा सिरफिरा युवक, पार कर दी सारी हदें

इसके बाद उन्होंने उसे इलाज के लिए तुरंत बद्दी हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

हॉस्पिटल ने दी पुलिस को सूचना

बद्दी हॉस्पिटल में तैनात चिकित्सक ने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल का यह पंचायत प्रधान कहता है- मुझे खुश कर दे- तेरा मकान बनवा दूंगा

थाना प्रभारी राकेश रॉय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा। इसके अलावा पुलिस जांच में जुटी हुई है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments