सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला की श्री रेणुका जी झील में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया गया है। मृतक के परिजनों ने शव की शिनाख्त भी कर ली है। मगर अभी तक युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
झील में मिला युवक का शव
सेना के गोताखोरों द्वारा शाम के समय युवक का शव नदी से बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें : इनसे मंत्रालय तो सही ढंग से संभल नहीं रहा है, चले हैं सांसद बनने- कंगना
मगर यह बात स्पष्ट नहीं हुई है कि युवक झील में नहाने के दौरान डूबा है या उसने जान बूझकर झील में छलांग लगाई थी।
झील के किनारे मिले थे कपड़े और जूते
बता दें कि बीते कल प्रत्यक्षदर्शियों ने युवक के डूबने की सूचना रेणुकाजी पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच को दौरान पुलिस टीम को झील किनारे कपड़े और जूते मिले थे। व्यक्ति के इन कपड़ों में किसी तरह का कोई पहचान पत्र नहीं मिला था।
यह भी पढ़ें : रात को दो बजे भागसूनाग गया था दलजीत: सुबह निर्जीव मिला- जांच शुरू
पुलिस ने अपने स्तर पर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर ढूंढने का प्रयास किया, मगर उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई। इसके बाद सेना के गोताखोरों ने झील में सर्च ऑपरेशन शुरू करके शाम को झील से शव बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की।
परिजनों ने की शिनाख्त
मृतक के परिजनों ने रेणुका पुलिस की मौजूदगी में शव की शिनाख्त की है। मृतक युवक की पहचान श्याम चंद पुत्र गीता राम के रूप में हुई है। श्याम चंद उपमंडल संगड़ाह के तहत गांव ऊंचा टिक्कर का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें : मनाली ब्रीफकेस मामला: शादीशुदा प्रेमी ने उगला सच, बताया क्यों किया ऐसा
मामले की पुष्टि करते हुए DSP संगड़ाह मुकेश कुमार डडवाल ने बताया कि परिजनों द्वारा मृतक की शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। फिर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के हवाले कर दिया गया। परिजनों के बयान दर्ज कर रेणुका पुलिस मामले की जांच की जा रही है।