Friday, December 13, 2024
spot_img
Homeहादसाहिमाचल: दोस्त संग घर आ रहे शख्स को बैल ने सींगों पर...

हिमाचल: दोस्त संग घर आ रहे शख्स को बैल ने सींगों पर उठाकर पटका, नहीं बची जान

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में लावारिस पशुओं के हमलों की वजह से कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। अब ताजा मामला प्रदेश के कांगड़ा जिला के पुलिस थाना ज्वालामुखी क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक लावारिस बैल ने बुजुर्ग समेत दो लोगों पर हमला कर दिया है। इस हमले में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे में 75 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बुजुर्ग की मौके पर गई जान

मिली जानकारी के अनुसार ज्वालामुखी के जटेड़ अधवानी क्षेत्र के रहने वाले 75 वर्षीय कूड़ा राम अपने दोस्त भगवान राम के साथ घर की ओर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: एक साथ गहरी खाई में गिरे चचेरे भाई, एक भी नहीं बचा

इसी बीच रास्ते में अचानक एक बैल ने उनपर हमला कर दिया। बैल के इस हमले से कूड़ा राम लहूलुहान हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

गंभीर रूप से घायल हुआ दोस्त

वहीं, भगवान दास बुरी तरह से घायल हो गए। इसके बाद उनके चिल्लाने का शोर सुनकर आसपास के लोग उनकी मदद के लिए मौके पर पहुंचे। लोगों ने कड़ी मशक्कत कर बैल को काबू किया और घायल को अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें : पड़ोसी के घर में खेलने गई थी मासूम चारवी, दूसरी मंजिल से गिरी नीचे

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

उधरए हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: रावी नदी में गिरा सीमेंट से लदा ट्रक, नहीं बच पाया चालक

मामले की पुष्टि करते हुए ज्वालामुखी थाना प्रभारी विजय शर्मा ने बताया कि मृतक के परिवार व अन्य स्थानीय लोगों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस द्वारा इस मामले में उपयुक्त कार्रवाई की जा रही है।

बढ़ते जा रहे ऐसे मामले

गौर रहे कि प्रदेश में लावारिस पशुओं से दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीते कुछ महीने पहले जिले में करीब तीन लोगों की लावारिस मवेशियों के हमले में मृत्यु हो गई थी।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments