हमीरपुर: हिमाचल में 1 जून को लोकसभा चुनाव होने हैं। नामांकन प्रक्रिया को शुरू हुए 4 दिन बीत चुके हैं। इसी बीच बीते कल हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने अपना नामांकन भर दिया। इधर रायजादा ने अपना नामांकन भरा ही था कि मीडिया में उनके नामांकन के दौरान दायर हलफनामे में दिए संपत्ति के ब्योरे पर ख़बरें बननी शुरू हो गई है।
करोड़ों के मालिक हैं रायजादा
चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल किए हलफनामे में रायजादा ने अपनी कुल संपत्ति की कीमत ढाई करोड़ से अधिक बताई है। हालांकि, साल 2022 में विधानसभा चुनाव के वक्त उन्होंने अपनी संपत्ति की कुल कीमत आठ करोड़ रुपए बताई थी। ऐसे में मात्र 2 साल के अन्दर उनकी संपत्ति में आई 5 करोड़ रुपए की बड़ी गिरावट जानकार हर कोई हैरान है।
पत्नी के पास 10 करोड़- बच्चे भी करोड़पति!
वहीं, रायजादा की पत्नी के पास उनसे करीब चार गुना अधिक संपत्ति है। चुनावी हलफनामे में उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी की संपत्ति की कुल कीमत 10 करोड़ से ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह: 100 करोड़ के मालिक, 8 पुलिस केस- जानें सबकुछ
प्राप्त सूचना के अनुसार सतपाल रायजादा के दोनों बेटों के नाम पर भी कुल मिलकर करीब करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है। सतपाल रायजादा के बेटे अभय के नाम जहां 506170 रुपए की संपत्ति है। वहीं, दूसरे बेटे निखिल के पास 506780 रुपए की संपत्ति है।
कम हुई रायजादा की सालाना आय
साल 2022-23 के आयकर रिटर्न में रायजादा ने अपनी सालाना आय 9।36 लाख रुपए बताई थी। इसी प्रकार विधायक के रूप में उन्होंने अपनी सालाना आय 2018-19 में 16.65 लाख रुपए से ज्यादा बताई थी । वहीं, उनकी पत्नी अंजना देवी कि बात की जाए तो वित्तीय वर्ष 2022-23 में इनकी सालाना आय लगभग 7.60 लाख रुपए रही है।
यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह ने दिखाया मंडी में दम: भरा नामांकन, बोले- 4 जून को..
12.24 लाख के आभूषणों की मालकिन हैं रायजादा की पत्नी
हलफनामे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सतपाल रायजादा की पत्नी के पास सतपाल से ज्यादा आभूषण है। रायजादा के पास 90 ग्राम स्वर्ण आभूषण हैं जिनका कुल मूल्य 6.48 लाख रुपए है। जबकि उनकी पत्नी 170 ग्राम स्वर्ण आभूषणों की मालकिन हैं, जिनकी कुल कीमत 12.24 लाख रुपए होती है। इसके अलावा रायजादा और उनकी पत्नी अंजना देवी ने क्रमशः 21 लाख और 78 लाख से करीब का लोन भी ले रखा है।
दो गाड़ियों के मालिक भी हैं रायजादा
हलफनामे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सतपाल सिंह रायजादा टोयोटा इनोवा कार और एक बेटे के पास टोयोटा ग्लैंजा कार भी है। जिसकी कुल कीमत क्रमशः 22 लाख रुपए और 9 लाख रुपए है।