सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित हनुमान मंदिर में हुई चोरी के मामले में बीते कल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तराखंड का रहने वाला है, जो कि फर्जी आधार कार्ड बनाकर हिमाचल में रह रहा था। आरोपी पहले आईटीबीपी में सेवारत था।
आईटीबीपी में था कार्यरत
पुलिस रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी को आईटीबीपी से डिसमिस कर दिया गया था। 22 मार्च को आरोपी के खिलाफ अर्की के गांव सूरजपुर स्थित हनुमान मंदिर में चोरी करने का मामला दर्ज किया गया था।
आरोपी ने 19 मार्च को मंदिर से हुनमान जी की मूर्ति, आभूषण और दो हजार रुपए की नकदी चोरी की थी। वहीं, इस मामले में बीते कल अर्की पुलिस ने उत्तराखंड के देहारदून जिले के रहने वाले 37 साल के अशरफ अली को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को दिया था फर्जी आधार कार्ड
पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत में पेश करके पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी अशरफ अली द्वारा साहिल रावत के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनाकर इस्तेमाल किया जा रहा था।
वह फर्जी आधार कार्ड से नई पहचान बनाकर हिमाचल प्रदेश में रह रहा था। इतना ही नहीं उसने पुलिस को भी अपना जाली आधार कार्ड दिया था। इसी के आधार पर पुलिस ने चोरी के साथ-साथ आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का भी मामला दर्ज किया है।
आपराधिक मामलों की डिटेल
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने कहा कि आरोपी अशरफ अली के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की डिटेल भी निकाली जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल का एक और युवक बना करोड़पति, ड्रीम-11 पर चमकी किस्मत
उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ की जाएगी कि आरोपी किस मकसद से फर्जी आधार कार्ड बनाकर हिमाचल प्रदेश में रह रहा था।