Sunday, September 15, 2024
spot_img
Homeरोजगारहिमाचल में जूनियर क्लर्क के 232 पदों पर शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया,...

हिमाचल में जूनियर क्लर्क के 232 पदों पर शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया, जानें पूरी डिटेल

शिमला। हिमाचल में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने 232 जूनियर क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। यह भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में होगी। युवाओं के लिए राहत भरी खबर यह है कि इन पदों के लिए इंटरव्यू नहीं होगा।

कितने पदों पर और कब होगी भर्ती
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने 232 जूनियर क्लर्क के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। 232 पदों में 158 पद सीधी भर्ती और 74 पद सोसाइटी कोटे के तहत भरे जाएंगे।
इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी पर https://shorturl.at/ALNT1 ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कैसे होगी भर्ती
इन पदों को भरने के लिए परीक्षा दो चरणों में होगी। प्रारंभिक परीक्षा 100 नंबर की होगी जिसके लिए अभ्यर्थियों को 60 मिनट का समय मिलेगा। इसमें अंग्रेजी के 30, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी के 35 35 नंबर मिलेंगे। इसके अलावा मुख्य परीक्षा 100 नंबर की होगी। जिसमें 200 प्रश्न आएंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय मिलेगा।

किस तरह की होगी परीक्षा
इन पदों को भरने के लिए परीक्षा का स्तर और परीक्षा का पाठ्यक्रम पदों के लिए मांगी गई न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के मानदंड के अनुसार होगा। जैसे कि जूनियर क्लर्क पद के लिए शैक्षणिक योग्यता का न्यूनतम स्तर 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास है।

नहीं होंगे साक्षात्कार
जूनियर क्लर्क के पदों पर होने वाली इस भर्ती में अभ्यर्थी से कोई भी व्यक्तिगत साक्षात्कार और दस्तावेज मूल्यांकन नहीं होगा। जूनियर क्लर्क के पदों पर नियुक्ति चयन 100 अंकों की मुख्य परीक्षा की मेरिट के आधार किया जाएगा।

किस उम्र के अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन
इन पदों के लिए 18 से 45 साल के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। पहली जनवरी 2006 और 2 जनवरी 1979 के बीच जन्मे उम्मीदवार इन पदों के लिए पात्र माने जाएंगे। हालांकि आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

कितनी लगेगी फीस
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी अभ्यर्थियों से एक हजार रुपए फीस ली जाएगी। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस, एस एसटी आईआरडीपी बीपीएल अंतोदय और महिला उम्मीदवारों से 800 रुपए शुल्क लिया जाएगा।

कैसे होगी सीधी भर्ती
सीधी भर्ती की बात करें तो इसमें शैक्षणिक योग्यता 50 अंकों के साथ 12वीं पास या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्न्नातक या उससे ऊपर होना चाहिए। उम्मीदवार को हिमाचल प्रदेश के किसी भी स्कूल या संस्थान से 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए।

कब हो सकती है परीक्षा
इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा मई 2024 में प्रस्तावित है। ऑनलाइन परीक्षा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि से पांच या छह सप्ताह के बाद प्रस्तावित है।

कहां करें आवेदन
इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन इस लिंक पर https://shorturl.at/ALNT1 क्लिक करने के बाद किया जा सकेगा। अधिक जानकारी के लिए बैंक की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

कितने पद हैं आरक्षित
सीधी भर्ती से भरे जाने वाले 158 पदों में से 54 पद अनारक्षित होंगे। वहीं ईडब्ल्यूएस के लिए 11, एससी के लिए 23, एसटी के लिए 6, ओबीसी के लिए 23, जनरल एक्स सर्विसमैन के लिए 12, एससी एक्स सर्विसमैन के लिए 5, ओबीसी एक्स सर्विसमैन के लिए 4 पद आरक्षित हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments