शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के लोगों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। पूरे देश में LPG सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए और डीजल-पेट्रोल की कीमतों में दो रुपए की गिरावट आने के बाद लोग जहां इस बात की उम्मीद लगाए बैठे थे कि आने वाले वक्त में उन्हें महंगाई से और राहत मिलेगी। मगर हुआ उसके बिलकुल उलटा और राजधानी शिमला में दालों, रिफाइंड तेल और आटे की कीमतों में बड़ा उछाल दर्ज किया गया है।
आटे और रिफाइंड की कीमतों में कितना इजाफा
राजधानी शिमला की अनाज मंडी से सामने आई ताजा रेट लिस्ट के अनुसार 35 किलो के वजन वाला आटे का बैग जहां पहले 1060 रुपए में मिल जाया करता था। वहीं, अब यह 35 किलो वाला बैग 1100 रुपए में बेचा जा रहा है। यानी राजधानी में आटे की कीमत में प्रति किलो के हिसाब से 1 रुपए से अधिक का इजाफा दर्ज किया गया है।
वहीं, पिछले माह तक जो रिफाइंड तेल की बोतल 100 रुपए से 105 रुपए के बीच बिका करती थी। अब उसकी कीमत बढ़कर 118 से 120 रुपए प्रति लीटर केदार पर बीचा जा रहा है। इतना ही नहीं होलसेल कारोबारियों को भी अब रिफाइंड 108 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीदना पड़ रहा है।
दाल की कीमतों में भी हुआ इजाफा
आटे और रिफाइंड की तरह ही राजधानी शिमला के बाजार में दाल की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। मूंगी की दाल में जहां 5 रुपए से लेकर 10 रुपए की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं, छोटी राजमा दाल की कीमत 30 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 140 से 170 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है।
साबूत माश की कीमतें भी महीने भर के भीतर ही 10 से 20 रुपए तक बढ़ गई है। इसके अलावा मखानों के दाम में तो दोगुनी वृद्धि देखी गई है। आज के दिन बाजार में मखाना 800 रुपए प्रति किलो से लेकर 1000 रुपए प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है।