शिमला। बॉलीवुड की कथित अभिनेत्री कहीं जाने वाली राखी सावंत आए दिन मीडिया के सामने अजीबोगरीब बयान देती पाई जाती हैं। अपने इन बयानों के कारण वह मीडिया की चर्चाओं में भी बनी रहती हैं और बैठे बिठाये उनका मुफ्त में पीआर भी हो जाता है।
मंडी से चुनाव लड़ने का किया ऐलान
इसी कड़ी में अब एक बार फिर राखी सावंत ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे वह फिर से चर्चा में आ गई हैं और हिमाचल प्रदेश में भी लोगों ने उनके बारे में बात करनी शुरू कर दी है। दरअसल हिमाचल प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जा रही मंडी लोकसभा सीट से राखी सावंत ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
यह भी पढ़ें: CM सुक्खू को हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानें क्या है मामला
मंडी वालों मैं आ रही हूं
भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को सरेआम चैलेंज करते हुए राखी सावंत ने कहा कि वह मंडी से चुनाव लड़ेंगी और कंगना के खिलाफ इस चुनाव में बड़ी आसानी से उन्हें जीत भी मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस के विधायक पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, जानें
राखी सावंत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा “मंडी वालों मैं आ रही हूं”। ‘मैं आपकी राखी सावंत मंडी से कंगना के खिलाफ चुनाव लडूंगी’।
राहुल गांधी को दिया टिकट देने का ऑफर
राखी सावंत ने कहा कि कंगना पिछले तीन-चार सालों से मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए संघर्ष कर रही थी और विपक्ष के खिलाफ लगातार बोल रही थी शायद इसीलिए बीजेपी की तरफ से उन्हें टिकट नहीं मिल पाया।
यह भी पढ़ें: ‘शहजादे अपनी पत्नी का सम्मान नहीं कर पाए वो और महिलाओं का क्या करेंगे’
राखी सावंत का कहना है कि भाजपा की तरफ से मुझे टिकट दिया जाना चाहिए था लेकिन कोई बात नहीं। मैं राहुल गांधी को ऑफर दे रही हूं कि वह कंगना के खिलाफ मेरे साथ खड़े हूं मैं निश्चित रूप से मंडी में जीत हासिल करूंगी।
सीरयसली नहीं लिया जा रहा राखी का बयान
हालांकि, राखी सावंत का यह बयान सामने आने के बाद कोई भी से सीरियसली नहीं ले रहा है क्योंकि राखी सावंत मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए आए दिन इस तरह की हल्की-फुल्की बातें किया करती हैं। बहरहाल अगर किसी भी तरह से राखी सावंत मंडी पहुंच जाती हैं और अपना नामांकन दाखिल करती हैं तो यह हिमाचल की राजनीति में पेश आया सबसे बड़ा ड्रेमेटिक स्टंट साबित हो सकता है।