शिमला। हिमाचल में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 4 दिन तक बारिश बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं कुछ क्षेत्रों में अंधड़ चलने के अलावा बिजली चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से होगा। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो कल यानी 10 मार्च को प्रदेश के ऊच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर मौसम खराब रह सकता है।
11 से 14 मार्च को होगी बारिश बर्फबारी
प्रदेश के ऊंचाई और मध्य क्षेत्रों में 11 से 14 मार्च तक बारिश बर्फबारी की संभावना जताई है। इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। जबकि मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है। विभाग की मानें तो कुछ क्षेत्रों में इन चार दिनों में अंधड़ और बिजली चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 15 मार्च को भी प्रदेश के उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर मौसम खराब बना रह सकता है।
धूप खिलने से तापमान में हुआ इजाफा
वहीं, आज की बात करें तो शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश प्रदेश में मौसम साफ बना रहा और धूप खिली रही। धूप निकलने से तापमान में भी इजाफा हुआ है। वहीं मौसम की मेहरबानी से धर्मशाला स्टेडियम में भारत और इंग्लैड के बीच पांचवा टेस्ट मैच भी बिना किसी मौसम की बाधा के खत्म हो गया है। यह मैच तीन दिन में ही खत्म हो गया, जिसमें भारत ने इंग्लैड पर बड़ी जीत हासिल की।
तीन एनएच सहित 346 सड़कें अभी भी बंद
बता दे कि पिछले दिनों हुई बारिश और बर्फबारी के बाद से बिगड़े हालात अभी तक पूरी तरह से नहीं सुधरे हैं। प्रदेश में अभी भी तीन एनएच सहित 346 सड़कांे पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित है। वहीं प्रदेश भर में अभी भी 365 बिजली ट्रांसफार्मर बहाल नहीं हो पाए हैं। प्रदेश की कई पेयजल योजनाएं भी बंद पड़ी हुई हैं। मनाली से केलांग सड़क पर पिछले एक सप्ताह से वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी हुई है।