कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में संदिग्ध परिस्थितियों में हो रही मौत का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से सामने आया है। यहां 30 वर्षीय एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गई है। उक्त व्यक्ति लोक निर्माण विभाग कुल्लू में कार्यरत था। फिलहाल, मौत के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। अचानक मौत होने की खबर सुनने के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
चौकीदारी का करता था काम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कमलेश कुमार (30) मूल रूप से जिला मंडी का रहने वाला था। वह कुल्लू में पीडब्ल्यूडी विभाग में चौकीदारी का काम करता था। युवकी की मौत से उसके माता पिता को गहरा सदमा लगा है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात को अचानक उसे छाती में दर्द हुआ।
यह भी पढ़ें: हिमाचल नंबर की कार ने कुचल दिया नौजवान: धड़ से अलग हुई गर्दन
नहीं पता चल पाया मौत का असली कारण
जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। फिर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। अभी मौत के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: ताऊ ने अपनी ही भतीजी को कर दिया था प्रेग्नेंट, मिली ये सजा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: युवक ने लड़की से तीन माह तक किया अनर्थ, अपहरण कर लाया था
बता दें कि हिमाचल में आए दिन लोगों की मौत हो रही है। कुछ लोगों की मौत तो एक रहस्य बन जाती है। जिसे सुलझाने के लिए पुलिस को भी कड़ी मशकत करनी पड़ती है।