Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeलोकसभा चुनाव 2024प्रतिभा सिंह ने किया कन्फर्म: विक्रमादित्य ही लड़ेंगे कंगना के खिलाफ चुनाव-...

प्रतिभा सिंह ने किया कन्फर्म: विक्रमादित्य ही लड़ेंगे कंगना के खिलाफ चुनाव- कौन जीतेगा ?

शिमला। हिमाचल प्रदेश की सबसे हॉटसीट बनी हुई मंडी लोकसभा सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को कांग्रेस की तरफ से कौन चुनौती देगा, हर तरफ इस बात की चर्चा चली हुई है। मगर अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और मंडी से मौजूद सांसद प्रतिभा सिंह ने कन्फर्म कर दिया है कि उनके बेटे और सुक्खू सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह मंडी सीट से कंगना को चुनौती देंगे।

प्रतिभा सिंह ने बताया- क्यों नहीं लिया टिकट ?

प्रतिभा सिंह ने एक प्रमुख मीडिया चैनल से की गई बातचीत के दौरान बताया कि मैंने इस वजह टिकट लेने से मना कर दिया क्योंकि अगर मैं खुद लोकसभा चुनाव लडती तो सभी सीटों पर पार्टी को जीत दिलाने के लिए अपना समय नहीं दे पाती। वहीं, इस बार तो विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं। इस वजह से जिम्मेदारियां भी ज्यादा हैं। इसी कारण से मैंने पार्टी हाई कमान से कहा कि मुझे टिकट ना देकर किसी और को टिकट दे दो।

सोनिया और प्रियंका से हुई है मां-बेटे की मुलाकात

गौर रहे कि बीते कल प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह ने दिल्ली पहुंचकर सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश की राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया था।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: वायु सैनिक की पत्नी ने अखेले भरी उड़ान, क्रैश कर गया पैराग्लाइडर

मुलाकात के बाद क्या बोले विक्रमादित्य सिंह

वहीं, सोनिया और प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि पार्टी की तरफ से उन्हें फ्रंट फुट पर रहकर बैटिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, विक्रमादित्य सिंह ने यह भी बताया है कि मैंने मंडी सीट से टिकट के लिए आवेदन नहीं किया है, लेकिन पार्टी मुझे जैसे दिशानिर्देश देगी मैं उसी हिसाब से काम करूंगा।

शिमला से इस विधायक को मिल सकता टिकट

पार्टी के दोनों प्रमुख नेताओं से हुई बातचीत के बारे में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मंडी सीट से विक्रमादित्य सिंह का नाम कन्फर्म हो गया है, इसके अलावा शिमला संसदीय सीट से विधायक विनोद सुल्तानपुरी को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर भी बातचीत हुई है। हालांकि, शिमला से टिकट किसे मिलेगा अभी ये बात कन्फर्म नहीं हो पाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments