शिमला। हिमाचल में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश के पर्यटक स्थल भी इससे अछुते नहीं हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां पुलिस ने एक व्यक्ति को गली गली में नशा बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी के पास से पुलिस को नशे की बड़ी खेप मिली है।
रात के अंधेरे में बेच रहा था अफीम
मिली जानकारी के अनुसार शिमला पुलिस की स्पैशल सैल की टीम ने शिमला जिला के उपमंडल ठियोग में एक व्यक्ति को रात के अंधेरे में लोगों को नशा बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।
यह व्यक्ति गली गली जाकर अपने ग्राहकों को नशा बेच रहा था। पुलिस को आरोपी के पास से 500 ग्राम अफीम मिली है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक लाख से भी अधिक कीमत है।
छोटी छोटी मात्रा में अफीम बेचते पकड़ा आरोपी
शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अफीम को छोटी छोटी मात्रा में लोगों को बेच रहा था। आरोपी की पहचान 40 वर्षीय प्रेम बहादुर के रूप में हुई है। वह नेपाल के रुकुम जिला का मूल निवासी है।
पुलिस की स्पैशल सैल की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक रात के अंधेरे में नशा बेच रहा है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को ठियोग के फागु के पास धलाऊ कैंची में अफीम बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा लिया।
आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की पुष्टि करते हुए ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने रविवार को बताया कि नेपाली मूल का आरोपी ठियोग के फागु के पास धलाऊ कैंची में अफीम बेचते रंगे हाथों पकड़ा गया है। पुलिस को उसके अफीम की तस्करी में संलिप्त होने की जानकारी मिली थी।
यह भी पढ़ें: पुलिस ने जमीन खोद कर बाहर निकाली लड़की की देह, जानें क्या है मामला
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपित के विरुद्ध थाना ठियोग में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।