मंडी। हिमाचल प्रदेश में आए दिन विवाहित महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में हो रही मौत के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे मामलों में ज्यादातर मायके पक्ष द्वारा महिला के ससुराल वालों पर आरोप जड़े जाते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से सामने आया है। जहां जोगिंद्रनगर के एक गांव में विवाहिता का शव फंदे (Married Women Suicide) से लटका हुआ मिला है। विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल वालों पर उनकी बेटी की हत्या करने का शक जाहिर किया है।
ससुराल पक्ष पर मायके वालों को शक
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला मंडी के जोगिंद्रनगर उपमंडल के बगला गांव में रविवार दोपहर अपर्णा देवी नाम की विवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम को अपर्णा के ससुराल वालों ने बताया कि अपर्णा ने खुद पंखे पर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी हैं।
बेटी ने नहीं की आत्महत्या,हुई है हत्या
जबकि, अपर्णा के मायके पक्ष ने हत्या की शंका जाहिर की है। अपर्णा की मौत की खबर सुनने के बाद से उसके ससुराल में मायके पक्ष के करीब 50 लोग मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं के साथ निकाली बाइक रैली, पुलिस ने काटे चालान
उन्होंने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है उसकी हत्या की गई है। फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर भेज दिया है।
पति, सास और ससुर से हो रही पूछताछ
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी जोगिंद्रनगर अश्विनी कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतका के पति संजीव कुमार समेत सास सीता देवी और ससुर नागेश कुमार को पूछताछ के लिए थाने में तलब किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।