शिमला। हिमाचल में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां ठियोग क्षेत्र में एक गाड़ी बड़े हादसे का शिकार हो गई है।
पिता के साथ घूमने निकले थे 3 बच्चे
हादसे के वक्त गाड़ी में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। जिनमें तीन बच्चे और एक पिता शामिल है, जो कि एक दिन पहली ली हुई नई गाड़ी में एक साथ घूमने जा रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा आज सुबह करीब 6 बजे पेश आया है।
यह भी पढ़ें: 62 साल की उम्र में ट्रेकिंग पड़ी भारी: अचानक से बिगड़ी तबियत- थम गई सांसें
ठियोग निवासी अशोक भंडारी ने बीते कल ही नई गाड़ी HP-09A5414 खरीदी थी। ऐसे में बच्चे गाड़ी में घूमने की जिद करने लगे। जिसके चलते अशोक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से पहले घुमाने लेकर निकला।
अनियंत्रित होकर 100 फीट नीचे गिरी कार
मगर इसी बीच ठियोग सब्जी मंडी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 फीट नीचे में गिर गई। हादसे के वक्त अशोक के साथ गाड़ी में उसका एक बेटा और दो बेटियां भी सवार थी।
एक दिन पहले ही ली थी गाड़ी
गनीमत रही की गाड़ी नीचे बिल्डिंग की रेलिंग में रुक गई। हादसे में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं, गाड़ी गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन से सभी घायलों को बाहर निकालर सिविल अस्पताल ठियोग पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें IGMC शिमला रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के होनहार हरियाणा से आगे: CBSE रिजल्ट में बेटियां अव्वल
बताया जा रहा है कि गाड़ी चालक अशोक के सिर पर गहरी चोटें आई हैं। जबकि, उसके तीनों बच्चों को मामूली खरोंचे आई हैं। अशोक भंडारी मूल रूप से शिमला के चौपाल का रहने वाला हैं। वह यहां ठियोग में बच्चों की पढ़ाई के सिलसिले में रह रहा है।
सभी घायल IGMC शिमला में भर्ती
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल हुए पिता समेत तीनों बच्चे IGMC शिमला में उपचाराधीन हैं।
यह भी पढ़ें: सो रही है सुक्खू सरकार! हिमाचल का ये गांव बस कुछ दिन का मेहमान
फिलहाल, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर लिए हैं। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।