मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी बनाई गईं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने आज एक बड़ा दावा कर दिया है। लगातार मंडी संसदीय क्षेत्र का दौर कर रहीं कंगना आज सराज विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंची, जहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि 4 जून को PM मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। साथ ही जयराम ठाकुर भी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद एक बार फिर से संभालेंगे।
CM सुक्खू को बता दिया घमंडी
जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज के बालाचौकी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना ने हिमाचल प्रदेश के मुखिया सुखिविंदर सिंह सुक्खू को भी अपने निशाने पर लेते हुए उन्हें घमंडी तक कह डाला। कंगना ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू घमंड से भरे हुए हैं। कंगना के अनुसार सीएम सुक्खू से अपनी सरकार तो संभाली नहीं जा रही, तो वो आप लोगों की समस्याओं का समाधान कैसे करेंगे।
कांग्रेस को दे डाला बीमारी का दर्जा
कंगना ने आगे कहा कि सीएम सुक्खू झूठी गारंटियां देकर खुद तो निकल गए और अब हम सबको भुगतना पड़ रहा है। कंगना के अनुसार जिस तरह से हम अपने शरीर में कोई बीमारी होने पर उसे जड़ से खत्म करते हैं, ठीक उसी तरह से हमें इस बार के चुनावों में कांग्रेस को बाहर निकाल फेंकना है।
हिंदू विरोधी सरकार को बाहर निकालना होगा
इन सब बयानों के इतर कंगना ने सीएम सुक्खू के बीजेपी के हिन्दुत्व को हारने वाले बयान का जिक्र करते हुए भी उन्हें अपने निशाने पर लिया। कंगना ने कहा कि सीएम सुक्खू इस कदर घमंड में चूर हैं कि चुनाव जीतने के बाद कहा कि मैनें 98 प्रतिशत हिंदू राज्य में अपनी सरकार बनाई और उसके बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट शिवधाम का काम भी रूकवा दिया। हमें इस हिंदू विरोधी सरकार को बाहर निकालना है।