Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल: MMU में छात्रा से रैगिंग, सिर पर आई चोटें, कॉलेज प्रशासन...

हिमाचल: MMU में छात्रा से रैगिंग, सिर पर आई चोटें, कॉलेज प्रशासन बना मूक दर्शक

सोलन। हिमाचल प्रदेश के शिक्षण स्थानों में बाहरी राज्यों के कई युवा शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। ऐसे में अगर घर से दूर रह रहे किसी भी युवा को शिक्षण संस्थान में कोई परेशानी होती है तो यह उस संस्थान की जिम्मेदारी बनती है कि वह उस परेशानी का निपटारा करे। मगर हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन का एमएमयू कॉलेज ऐसा करने में विफल रहा।

रैगिंग करते सिर पर आई है चोट

दरअसल, एमएमयू कॉलेज में पीजी कर रही पंजाब की एक छात्रा ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही करने के आरोप लगाए हैं। छात्रा का आरोप है कि कॉलेज में उसे रैगिंग करके परेशान किया जा रहा है, जिससे उसके सिर पर चोटें भी आई हैं। मगर कॉलेज प्रशासन इस पर कोई एक्शन नहीं ले रहा है।

कॉलेज प्रशासन ने नहीं लिया कोई एक्शन

मामले में छात्रा ने कॉलेज की एक सीनियर छात्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा सीनियर छात्रा के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है।

मानसिक और शारीरिक तौर पर किया जा रहा परेशान

मिली जानकारी के अनुसार, जिला सोलन के सुल्तानपुर स्थित महर्षि मारकंडेश्वर मेडिकल कॉलेज (एमएमयू) से पीजी कर रही छात्रा ने धर्मपुर पुलिस थाना में रैगिंग की शिकायत दर्ज करवाई है। पंजाब की रहने वाली छात्रा एमएमयू में ईएनटी विभाग में पीजी कर रही है। उसका कहना है कि सीनियर छात्रा द्वारा लगातार उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर परेशान किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/news4himalayans

उसने बताया कि बीते कल भी सीनियर छात्रा ने रैगिंग के दौरान उसे धक्का मार दिया। जिससे उसका सिर दीवार पर लग गया और उसे चोट आ गई। छात्रा का आरोप है कि उसने इस बारे में कॉलेज प्रशासन को शिकायत पत्र दिया, लेकिन उन्होंने उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते उसे परेशान होकर पुलिस के पास आना पड़ा।

यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार से परेशान कई अन्य MLA छोड़ सकते हैं पार्टी, राणा का खुलासा

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एंटी रैगिंग एक्ट के तहत आरोपी छात्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी कॉलेज में रैगिंग और अन्य अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हमारे वाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments