Sunday, September 15, 2024
spot_img
Homeयूटिलिटीहिमाचल में भारी बारिश फिर ढाएगी सितम, 2 दिन ऑरेंज अलर्ट; 10...

हिमाचल में भारी बारिश फिर ढाएगी सितम, 2 दिन ऑरेंज अलर्ट; 10 जिलों में खतरा

शिमला। हिमाचल में एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है। मौसम विभाग ने हिमाचल में अगले दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। कल यानी बुधवार और 10 अगस्त शनिवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।

7 और 10 अगस्त को होगी भारी से भारी बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल में 12 अगस्त तक बारिश का पूर्वानुमान जताया है। 7 और 10 अगस्त को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 12 अगस्त तक अन्य दिनों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में प्रदेश के बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: कंगना की आंखों में आ गए आंसू: प्रभावितों को गले से लगाकर दिया हौसला

शिमला में आज दिन भर छाए रहे बादल

वहीं राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में आज मंगलवार को भी आसमान में बादल छाए रहे। प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश की भी सूचना मिली है। हालांकि भारी बारिश और उससे नुकसान अभी तक कहीं से भी रिपोर्ट नहीं किया गया है। लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी ने एक बार फिर लोगों के दिलों में दहशत का माहौल जरूर बना दिया है। खास कर उन लोगों को डर सताने लगा है, जो नदी नालों के करीब बसे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: 40 हजार की दवा फ्री में देगी सुक्खू सरकार: 42 दवाओं का नहीं लगेगा पैसा

आईएमडी ने जारी की है चेतावनी

बता दें कि आईएमडी हाइड्रोमेट डिवीजन नई दिल्ली की ओर से हिमाचल प्रदेश के लिए राष्ट्रीय आकस्मिक बाढ़ मार्गदर्शन बुलेटिन जारी किया गया है। इसके तहत अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, सिरमौर, किन्नौर और शिमला जिलों के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में मध्यम स्तर की बाढ़ का जोखिम है।

यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार के खोदे गड्ढे में जाएगा केंद्र का बजट: कंगना रनौत

इस बार कमजोर मानसून ने भी मचाई तबाही

हिमाचल में इस बार मानूसन थोड़ा कमजोर रहा है। बावजूद इसके प्रदेश के तीन जिला में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। मानसून सीजन के शुरू होने से लेकर अब तक प्रदेश में 117 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 47 लोग अभी भी लापता हैं। इन मृतकों में कई लोगों की मौत डूबने से, सर्पदंश से, बिजली का करंट लगने से हुई है। वहीं अब तीन जिला में आई बाढ़ के मलबे में दबने से भी कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments