शिमला। हिमाचल में लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। या यूं कहें कि लंबे समय से चल रहा ड्राइ स्पेल टूटने वाला है। मौसम विभाग ने हिमाचल में बारिश बर्फबारी के आसार जताए हैं। हालांकि मौसम में यह बदलाव अगले तीन दिन बाद होगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है।
इस दिन से बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र ने हिमाचल के कुछ स्थानों पर 22 नवंबर से बारिश के आसार जताए हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश के कांगड़ा, चंबा, कुल्लू और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। हालांकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम साफ बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 22 नवंबर को होने वाली बारिश भी बहुत कम होगी।
गेहूं बिजाई हो रही प्रभावित
बता दें कि हिमाचल में पिछले दो माह से बारिश नहीं हुई है। जिससे प्रदेश में सूखे जैसे हालात बन गए हैं। बारिश ना होने से जहां मैदानी क्षेत्रों में किसान गेहूं की फसल की बिजाई नहीं कर पा रहे हैं। वहीं बागवान भी बारिश ना होने से खासे परेशान है। बारिश ना होने से प्रदेश में सूखी ठंड पड़ रही है और प्रदेश धुंध के आगोश में समा रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिस स्कूल में पढ़ती है खुद की बेटी, वहीं की छात्राओं के साथ शिक्षक ने की नीचता
धुंध का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश के बिलासपुर और मंडी जिला के कुछेक स्थानों पर अगले तीन दिन तक धुंध का येलो अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने लोगों का सड़कों पर सावधानी से वाहन चलाने की हिदायत दी है।
सूखे जैसे हालातों से अभी नहीं मिलेगा छुटकारा
विभाग की मानें तो अगले एक माह तक अच्छी बारिश के आसार कम हैं। जिसके चलते प्रदेश को सूखे जैसे हालात से छुटकारा नहीं मिलेगा। पिछले दो माह से बारिश ना होने से इसी समय सूखे जैसे हालात बनें हैं और अगर अगले एक माह तक भी अच्छी बारिश नहीं होती है तो यह किसानों बागवानों के साथ साथ आम जनता के लिए काफी नुकसान देह होगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिस स्कूल में पढ़ती है खुद की बेटी, वहीं की छात्राओं के साथ शिक्षक ने की नीचता
क्या कम हो रही बारिश
मौसम विज्ञानी शोभित कटियार ने बताया कि हिमाचल में इस बार कम बारिश होने के दो कारण हैं। उन्होंने बताया कि पहला कारण तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस का ना आना है और दूसरा जो थोड़ा बहुत वेस्टर्न डिस्टरबेंस आया ाा वह वह बिन बरसे लेह.लद्दाख की ओर बढ़ गया है। इसी के चलते प्रदेश में बारिश ना के बराबर हो रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: हॉस्टल के कमरे में मिली युवक की देह, दोस्त से मिलने गया था
हिमाचल में बढ़ सैलानियों की संख्या
हालांकि प्रदेश में कम बारिश होने के बाद भी सैलानियांे की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में पिछले वीकेंड पर भारी संख्या में सैलानी हिमाचल पहुंचे थे। प्रदेश में सैलानियों के आने का एक कारण दूसरे राज्यों में पड़ी धुंध और प्रदूषण है। जिससे राहत पाने के लिए पर्यटक हिमाचल का रूख कर रहे हैं।