Wednesday, November 13, 2024
spot_img
Homeयूटिलिटीसावधान हिमाचल! दो दिन भारी बारिश अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट, 4 दिन...

सावधान हिमाचल! दो दिन भारी बारिश अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट, 4 दिन बिगड़ेंगे हालात

शिमला। हिमाचल में गर्मी की दस्तक के बीच एक बार फिर ठंड का एहसास होने वाला है। मौसम विभाग ने हिमाचल में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन दो दिनों में जहां भारी बारिश होगी। वहीं कई स्थानों पर अंधड़ चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है। दो दिन भारी बारिश और अंधड़ से प्रदेश में गर्मी के बीच ठंड बढ़ने की संभावना है।

29 और 30 मार्च को ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में अगले 31 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान ऊंची चोटियों पर बर्फबारी व अन्य क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं।

वहीं अंधड़ चलने की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसर 29 और 30 मार्च के लिए भारी बारिशए आंधी व तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 31 मार्च के लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

पांच जिला में ऑरेंज, सात जिला में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल के पांच जिला में मौसम ज्यादा खराब रहेगा। विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि सोलन, सिरमौर, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, हमीरपुर, बिलासपुर व ऊना के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।

31 मार्च तक खराब रहेगा मौसम

विभाग की मानें तो प्रदेश में पहली और दो अप्रैल को उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों को छोड़कर अन्य में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 3 अप्रैल से मौसम के फिर से बिगड़ने के आसार हैं।

आज भी कई स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने का भी पूर्वानुमान है। शिमला में हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए हुए हैं। बता दें कि मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आएगा।

हिमाचल के खुशनूमा मौसम के दीदार को पहुंच रहे पर्यटक

वहीं प्रदेश में मौसम में आए बदलाव से हिमाचल पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। मौजूदा समय में हिमाचल भारी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। यह सैलानी मनाली के साथ साथ अटल टनल के दीदार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर को रायजदा देंगे टक्कर, कंगणा को प्रतिभा-फाइनल हुए नाम

वहीं राजधानी शिमला में भी पर्यटकों की भारी भीड़ जमा है। बाहरी राज्यों में गर्मी बढ़ने से सैलानी हिमाचल के ठंडे मौसम में घूमने का आनंद ले रहे हैं।

https://www.facebook.com/news4himalayans

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments