Wednesday, December 4, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल में हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार, 5 लाख की हेरोइन हुई...

हिमाचल में हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार, 5 लाख की हेरोइन हुई बरामद

शिमला। हिमाचल प्रदेश के युवाओं के बीच बढ़ रहे नशे का कारण हमेशा से ही पड़ोसी राज्यों को ठहराया जाता है। देवभूमि हिमाचल तक पहुंचने वाले ज्यादातर सेंथेटिक ड्रग्स की खेप पंजाब और हरियाणा से ही आती है।

हिमाचल प्रदेश में पुलिस की सख्ती के बाद भी नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। हालांकि, आए दिन हिमाचल पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों को पकड़ कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है।

ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां ठियोग क्षेत्र की पुलिस ने हरियाणा के दो तस्करों को हेरोइन की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

5 लाख की हेरोइन हुई बरामद

मिली जानकारी के अनुसार, जिला शिमला की ठियोग पुलिस को गुरुवार देर शाम सूचना मिली थी कि हरियाणा की स्विफ्ट डिजायर कार में दो तस्कर नशे की खेप लेकर कुफरी की तरफ से आ रहे हैं। इसी के चलते पुलिस ने फागु के पास नाका लगाया और गाड़ी को तलाशी के लिए रोका।कार का नंबर एचआर 26 सीजी-1183 है।

इस दौरान पुलिस को दो युवकों से 49 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसे कि तस्कर छोटी-छोटी मात्रा में आगे बेचने की फिराक में थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत 5 लाख रुपए के करीब है। आरोपी युवकों की पहचान हरियाणा के भवानी के रहने वाले मनोज कुमार (32) और हिसार के अनिल कुमार (41) के रूप में हुई है।

सख्ती से की जाएगी पूछताछ

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और सख्ती से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस नशे के काले कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments