Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeयूटिलिटीहिमाचल में शराब महंगी: 250 की बियर, तो 700 में ओल्ड मोंक...

हिमाचल में शराब महंगी: 250 की बियर, तो 700 में ओल्ड मोंक और बढ़ेंगे दाम!

शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने सूबे में शराब की बिक्री खरीद को लेकर, नई आबकारी नीति लागू कर दी है। नई नीति के लागू होते ही सूबे भर में शराब की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है। देशी, अंग्रेजी शराब समेत बियर की कीमत में भी हुई भारी बढ़ोतरी देख जनता के होश उड़े हुए हैं।

मनमाना दाम वसूलेंगे दुकानदार!

वहीं, नई शराब नीति को लेकर पूरे प्रदेश में हल्ला भी मचा हुआ है। क्योंकि बताया ये जा रहा है कि दुकानदार अब ग्राहकों से मनमाना दाम वसूल कर सकते हैं। जानकारों का कहना है कि अगर किसी क्षेत्र में ही शख्स के ठेके हुए तो वह उस इलाके में शराब खरीददारों से मनमाने से ढंग से अधिक दाम वसूल लेगा।

क्या है शराब की MSP, कैसे डालती है असर

नई आबकारी नीति के तहत अब प्रदेश में हर तरह की शराब के लिए MSP (मिनिमम सपोर्ट प्राइज) घोषित कर उनके रेट तय कर दिए गए हैं। जैसे कि रॉयल स्टैग शराब की बोतल की MSP को ही अब 800 रुपए कर दिया गया है। यानि अब कोई भी दुकानदार रॉयल स्टैग की बोतल को 800 रुपए से नीचे बेच ही नहीं पाएगा।

ये रही रेट लिस्ट

  • रॉयल स्टैग : 800 रुपए
  • ओल्ड मॉन्क रम : 700 रुपए
  • ब्लैक डॉग : 1,254 रुपए
  • 100 पाइपर : 1,228 रुपए
  • ब्लैंडर प्राइड : 856 रुपए
  • 8 पीएम प्रीमियम ब्लैक : 551 रुपए
  • रॉयल चैलेंज : 560 रुपए
  • बीयर : 200 से ढाई सौ रुपए

सरकार की होगी बल्ले-बल्ले

आपको बता दें कि पिछले साल शराब बेचकर सरकार को 2600 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी। वहीं, अब इस बार 2800 करोड़ से अधिक की कमाई करने का लक्ष्य सरकार द्वारा तय किया गया है। मगर कीमतों में हुए इजाफे को देखकर ऐसा मालूम पड़ता है कि सरकार की आय में मामूली से कहीं ज्यादा बढ़ोतरी होने वाली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments