मंडी। देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि कहलाए जाने वाले छोटे पहाड़ी राज्य में होनहार युवाओं की कमी नहीं है। आए दिन प्रदेश के युवा देश-विदेश में अपनी जीत का परचम लहराते हुए नजर आते हैं। इसी कड़ी में अब हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के एक छोटे से गांव की बेटी ने प्रदेश भर का नाम रोशन किया है।
नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनी कनिका
जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल स्थित बीणा गांव की कनिका शर्मा ने नर्सिंग लेफ्टिनेंट बन कर अपनी सफलता का लोहा मनवाया है। कनिका शर्मा सेना अस्पताल सेंट्रल कमांड लखनऊ में सेवाएं देंगी।
हो चुकी है शादी, 4 साल की है बेटी
बता दें कि कनिका शर्मा (30) नर्सिंग लेफ्टिनेंट कॉमन पात्रता परीक्षा क्वालिफाई कर बतौर नर्सिंग ऑफिसर बनीं हैं। कनिका की शादी हो चुकी है और उनकी चार साल की बेटी भी है। कनिका के पति देशराज शर्मा IIM में बतौर कनिष्ठ अभियंता तैनात हैं।
ससुराल और मायके पक्ष को दिया श्रेय
कनिका शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने सुसराल और मायके पक्ष को लोगों को दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों परिवारों ने उनको सहयोग और मार्गदर्शन दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल का एक और शराबी शिक्षक: टल्ली होकर पहुंचा स्कूल और फिर..
पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल
कनिका की इस उपलब्धि से उनके ससुराल और मायके पक्ष के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। कनिका के परिजनों का कहना कि वह बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार थी। उसका सपना था कि वह सेना में जाए। अपने सपने को पूरा करने के लिए उसने कड़ी मेहनत की और आज इतनी बड़ी सफलता हासिल की।
प्रदेश की बेटियां बनीं लेफ्टिनेंट
बता दें कि कनिका के अलावा जिला सिरमौर के पिछड़े इलाके गिरिपार की 24 वर्षीय प्रीति शर्मा, बिलासपुर के निचली भटेड़ गांव की रहने वाली विभूति ठाकुर, कांगड़ा जिले की रितिका चौधरी और जिला हमीरपुर के जीहण गांव की शिवानी जसवाल समेत कई बेटियां सैन्य नर्सिंग सेवा की परीक्षा उतीर्ण कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के मनोज बने टीम इंडिया के कोच: पत्नी भी हैं नेशनल खिलाड़ी