सोलन/फर्रुखाबाद। हिमाचल के सोलन जिला से एक सनसनीखेज खबर रिपोर्ट हुई है। सोलन के रहने वाले एक लेफ्टिनेंट कर्नल ने उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिला में अपने आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में जान दे दी है।
56 वर्षीय लेफ्टिनेंट कर्नल डीआर कंडोली का शव उनके कमरे में फंदे से लटका मिला। फंदे पर लटके लेफ्टिनेंट कर्नल डीआर कंडोली वर्दी में थे। मामला उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले की फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है।
राजपूत रेजीमेंट में थे लेफ्टिनेंट कर्नल
मामले की सूचना मिलते ही फतेहगढ़ कोतवाल गोविंद हरि वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या करने वाले राजपूत रेजीमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल डीआर कंडोली हिमाचल के सोलन जिला के जबल जमरोट के रहने वाले थे। लेफ्टिनेंट कर्नल डीआर कंडोली फतेहगढ़ कोतवाली के कैंट ऑफिसर्स के सरकारी आवास ईडब्लूटी 4/2 में रहते थे।
यह भी पढ़ें : HRTC बस से मिला चरस का जखीरा, सवारी बन बैठा था तस्कर- हुआ अरेस्ट
हिमाचल में रहता है परिवार
राजपूत रेजीमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल डीआर कंडोली अपने सरकारी आवास में अकेले ही रहते थे। उनकी पत्नी और चार बच्चे हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में रहते हैं। बताया जा रहा है कि आज सोमवार को जब लेफ्टिनेंट कर्नल डीआर कंडोली काफी देर तक अपने आवास से बाहर नहीं आए तो अधिकारियों ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी। जिसके बाद सीओ सिटी ऐश्वर्य उपाध्याय, फतेहगढ़ कोतवाल गोविंद हरि वर्मा फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम से घर लौट रहा युवक नदी में गिरा, साथियों को नहीं लगी भनक
कमरे में फंदे पर लटका मिला शव
पुलिस के अनुसार लेफ्टिनेंट कर्नल डीआर कंडोली का शव उनके कमरे में मिला। उन्होंने वर्दी पहनी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं उनके घर हिमाचल में भी सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद डीआर कंडोली का बेटा आयुष राजपूत भी मौके पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक और नशा तस्कर की 1.43 करोड़ की संपत्ति हुई जब्त, पढ़ें डिटेल
आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
पोस्टमार्टम हाउस में बड़ी संख्या में सैन्य अधिकारी मौजूद रहे। लेफ्टिनेंट कर्नल डीआर कंडोली ने आत्महत्या क्यों की इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि परिजनों ने इतना जरूर बताया है कि वह काफी परेशान थे। लेकिन किस बात के लिए परेशान थे, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।