मंडी। मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत के भाजपा प्रत्याशी बनने के बाद से एक बात तो स्पष्ट हो गई थी कि उनके मुकाबले में जो भी खड़ा होगा कंगना उसकी धोती खोल देंगी। वहीं अब कांग्रेस की तरफ से सुख सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है।
पत्नी को प्रताड़ित किया महिलाओं को क्या सम्मान देंगे
मंडी जिले के करसोग में आयोजित जनसभा के दौरान कंगना ने विक्रमादित्य सिंह और उनकी मां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को अपने निशाने पर लेटे हुए निजी हमले कर डाले हैं। कंगना ने विक्रमादित्य सिंह को एक बार फिर से शहजाद बताया है और कहा कि शहजादे अपनी पत्नी का सम्मान नहीं कर पाए और उनको प्रताड़ित किया, तो वह अन्य महिलाओं को क्या ही सम्मान देंगे।
मैं कोई चीज नहीं, बल्कि हिमाचल की बेटी हूं
इसके अलावा कंगना ने प्रतिभा सिंह पर भी जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि मैं उन्हें अपनी मां के समान समझता हूं लेकिन उन्होंने जो कहा वह यह शायद भूल गई थी कि मेरी तरह ही उनकी भी बेटी है और बेटियां कोई चीज नहीं होती।
कंगना ने प्रतिभा सिंह को दिया जवाब
बकौल कंगना, प्रतिभा सिंह कहती है कि मुंबई से आई चीज को देखने के लिए लोग आ रहे हैं वह वोट नहीं देंगे। कंगना ने कहा कि प्रतिभा सिंह शायद भूल गई हैं कि मैं कोई चीज नहीं बल्कि हिमाचल की बेटी हूं इस तरह की भाषा उन्हें शोभा नहीं देती।
यह भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस के विधायक पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, जानें
जनता का मिल रहा आशिर्वाद
कंगना ने आगे कहा कि तेज धूप के बावजूद भी लोग उनको सुनने के लिए आ रहे हैं, इसका मतलब साफ है कि जनता का आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है और यही बात कांग्रेस को हजम नहीं हो पा रही है।
यह भी पढ़ें: CM सुक्खू को हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानें क्या है मामला
कंगना को भारी पड़ सकता है यह बयान
गौर रहेगी कंगना द्वारा विक्रमादित्य सिंह पर किया गया यह निजी हमला उन्हें आने वाले वक्त में मुसीबत में डाल सकता है। क्योंकि चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई आदर्श आचार संहिता के अनुसार कोई भी प्रत्याशी अपने विपक्षी के खिलाफ निजी हमले नहीं कर सकता है मगर कंगना ने विक्रमादित्य सिंह की पत्नी का उल्लेख करते हुए उन पर सीधा और निजी हमला कर डाला है। जिसके लिए आने वाले वक्त में कंगना रनौत को सफाई भी देनी पड़ सकती है।