शिमला। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को भाजपा का टिकट मिलने के बाद से यह सीट पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसे में अब हिमाचल की इस हॉट सीट से कांग्रेस किस प्रत्याशी को कंगना के सामने चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारेगी, इस पर भी सभी की निगाहें हैं।
मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह द्वारा पहले चुनाव लड़ने से इनकार किए जाने के बाद बताया जा रहा था कि उन्हें मना लिया गया है और वो ही कंगना के खिलाफ कांग्रेस से ताल ठोकेंगी। मगर हालिया समीकरण के बीच इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि प्रतिभा सिंह नहीं बल्कि उनके बेटे और कांग्रेस सरकार में PWD विभाग का दायित्व संभाल रहे विक्रमादित्य सिंह को मंडी सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
दिल्ली में हुई बैठक- नाम रहा आगे
सामने आई जानकारी के अनुसार दिल्ली में आयोजित हुई कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक में विक्रमादित्य सिंह का नाम मंडी सीट से उम्मीदवार के तौर पर सबसे आगे रहा है। इसके अलावा प्रदेश के तमाम राजनीतिक जानकार भी यही कह रहे हैं कि कांग्रेस की तरफ से विक्रमादित्य सिंह ताल ठोंक सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अभिषेक मनु सिंघवी पहुंचे हाईकोर्ट, पर्ची से हार को बताया गलत; फैसले को दी चुनौती
वहीं, ख़बरों में भी यह बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी भी विक्रमादित्य सिंह को हजी मंडी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाने पर विचार कर रही है। स्क्रीनिंग कमिटी के द्वारा भी विक्रमादित्य सिंह का नाम बड़े नेताओं तक पहुंचा दिया गया है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस अलाकमान किसे मंडी सीट से टिकट देता है।
कंगना ने हैक किया प्रचार, विक्रम राजा हमलावर
उधर, टिकट मिलने के बाद से कंगना चुनावी मैदान में पूरी तरह से एक्टिव हो रखी हैं। सोशल मीडिया हो या अखबार, टीवी हो या रेडियो हर तरफ कंगना के नाम की चर्चा हो रही है और देखने में ऐसा लग रहा है कि मानो कंगना ने चुनाव प्रचार अभियान को पूरी तरह से हैक कर लिया है।
जबकि, इस सब के बीच मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रभारी बनाए गए मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी कंगना पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं, कंगना भी विक्रमादित्य सिंह समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं के बयान का जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। ऐसे में अब अगर कंगना के आगे विक्रमादित्य सिंह को उतार दिया जाता है तो मंडी लोकसभा सीट का मुकाबला और भी अधिक दिलचस्प हो जाएगा।