मंडी। मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बड़ा बयान दिया है। कंगना की तरफ से चुनावी महौल के मध्य में कहा गया है कि वो चुनावों में जीतने के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह देंगी। गौर रहे कि कंगना द्वारा यह बयान ऐसे समय पर दिया गया है, जब विपक्षी यह कहकर उनपर तंज कस रहे हैं कि कंगना जीतने के बाद मुंबई चली जाएंगी।
कंगना ने बताई ये वजह
वहीं, कंगना ने बॉलीवुड छोड़ने की वजह यह बताई है कि चुनाव जितने के बाद उनका अधिकतर समय उनके कार्य क्षेत्र में आने वाले कामों को करने और अपने क्षेत्र की जनता के विकास में जाएगा जिस कारण वो अपना समय फ़िल्मी करियर को नहीं दे पाएंगी। इसलिए धीरे-धीरे वो बॉलीवुड ही छोड़ देंगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: दोस्तों के सामने ही नदी में डूब गया युवक, घूमने आए थे 3 यार
कंगना का कहना है कि वह अपने राजनीति करियर पर पूरी तरह फोकस करेंगी तथा वो अब फिल्मों से भी ऊब गई हैं। उन्होंने बताया कि वो बतौर एक्टर और डायरेक्टर काम करती हैं लेकिन अगर राजनीति में उनका सितारा चमकता है तो वो राजनीति में ही रहेंगी।
विक्रमादित्य ने मांगा था लिखित में जवाब
आपको बता दें कि मंडी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने भी कंगना को लेकर सवाल उठाया था कि क्या कंगना जनता को लिखित में दे सकती हैं कि यदि वे चुनावों में जीतती हैं या हारती हैं तो भी वो प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहेंगी। इसके बाद अब कंगना के इस बयान को जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: माता-पिता को अकेला छोड़ गया 20 वर्षीय युवक, सिर पर लगा था पत्थर
इस वजह से ट्रोल हो रहीं कंगना
वहीं, कंगना और विक्रमादित्य सिंह के बीच मंडी लोकसभा सीट को लेकर छिड़ी इस चुनावी जंग में बयानों की अदला-बदली का दौर लगातार जारी है। हाल ही में कंगना रनौत ने अपनी तुलना सदी के सबसे बड़े महानायक अमिताभ बच्चन से कर डाली है। अब कंगन के इस बयान को लेकर भी हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म बना हुआ है और कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।