मंडी। बॉलीवुड अभिनेत्री व हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय क्षेत्र की बीजेपी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। हिमाचल प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन कंगना रनौत ने डीसी मंडी के ऑफिस जाकर अपना नामांकन पत्र दर्ज किया।
कंगना के साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल समेत पार्टी के कई अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहे। इसके अलावा कंगना की मां और बहन भी मौके पर मौजूद रहीं।
भारी संख्या में जुटे लोग
बता दें कि नामांकन भरने से पहले कंगना रनौत ने बीजेपी के नेताओं के साथ जिला मुख्यालय में पड्डल से लेकर सेरी मंच कर रोड शो किया। जिसमें भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली। वहीं, नामांकन भरने के बाद कंगना रनौत ने ऐतिहासिक सेरी मंच पर जनसभा को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें: सो रही है सुक्खू सरकार! हिमाचल का ये गांव बस कुछ दिन का मेहमान
मां ने उतारी बेटी की आरती
इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। इससे पहले कंगना रनौत आज यानी मंगलवार सुबह करीब नौ बजे अपने घर भांबला से मंडी के लिए रवाना हुई। मंडी रवाना होने से पहले कंगना की मां ने बेटी की आरती उतारी और फिर उसे मंडी के लिए विदा किया।
यह भी पढ़ें : प्रियंका वाड्रा की बेटी के पास 3000 करोड़ की संपत्ति? शिमला में हुई FIR
मेरे लिए गर्व की बात है चुनाव लड़ना
कंगना रनौत ने कहा कि मुझे यहा तक मंडी के लोग और उनका मेरे लिए प्यार लाया है। आज मैंने मंडी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि मंडी से चुनाव लड़ने का अवसर मिलना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।
यह भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह के एक और करीबी बने भाजपाई: हर्ष महाजन ने किया बड़ा खेल
कुछ दशक पहले तक जहां मंडी में भ्रूण हत्या की घटनाएं ज्यादा होती थी। वहीं, अब मंडी की महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं। आज मंडी की महिलाएं शिक्षा ही नहीं सेना और राजनीति के क्षेत्र में भी हैं।
देश के लिए चिंता का विषय है ऐसी मानसिकता
कंगना ने कहा कि मुझे बॉलीवुड में भी बहुत सफलता मिली है। अब मुझे उम्मीद है कि राजनीति के क्षेत्र में भी मुझे सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रविरोधी मानसिकता देश के लिए चिंता का विषय है।