मंडी। हिमाचल में चुनावी सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं। केंद्रीय नेताओं ने भी हिमाचल में डेरा डाल दिया है। वहीं सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली मंडी सीट पर भी चुनावी जंग ने पारा चढ़ा दिया है। अब इसी बीच कंगना रनौत ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह और उनके परिवार पर जमकर हमला बोला है। कंगना रनौत आज नाचन के जैदेवी में जनसभा को संबोधित कर रही थी।
राज परिवार से नहीं छूट रहा कुर्सी का मोह
कंगना रनौत ने कहा कि राज परिवार से कुर्सी का मोह छूट नहीं रहा है। विक्रमादित्य सिंह के परिवार के पास छह बार सीएम की कुर्सी, आठ बार एमपी की कुर्सी, प्रदेशअध्यक्ष की कुर्सी रही। खुद विक्रमादित्य सिंह दो बार विधायक और अब मंत्री भी रह चुके हैं। फिर भी राज परिवार कुर्सी का मोह नहीं छोड़ रहा है।
मेरी उम्र से ज्यादा साल राज परिवार ने संभाली कुर्सी
कंगना ने कहा कि जितनी मेरी उम्र हुई है, उससे ज्यादा साल तक इस राज परिवार ने हिमाचल में सत्ता की कुर्सी संभाली है। परिवारवाद की दीमक ने हिमाचल को खोखला कर दिया है। कंगना ने कहा कि एक तरफ देश में गांधी परिवार है, और दूसरी तरफ हिमाचल में यह राज परिवार जो दूसरों को मौका ही नहीं देना चाहता है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: अपनों से हारी भाजपा, सस्पेंड हुए बागी- दो सीटों पर बिगड़ेगा समीकरण
अपना मंत्रालय तो संभल नहीं रहा
कंगना ने सवाल किया है कि क्या हिमाचल के बाकी युवा काबिल नहीं है, तो कुर्सी संभाल सकें। कंगना ने विक्रमादित्य पर तंज कसते हुए कहा कि विक्रमादित्य सिंह से अपना मंत्रालय तो संभल नहीं रहा है और चले हैं सांसद बनने। उनके पास ऐसी क्या काबिलियत है जो अन्य लोग इस सीट पर चुनाव नहीं लड़ सकते थे।
यह भी पढ़ें: नड्डा बोले: कांग्रेस जिन्हें खिलाती थी बिरयानी, मोदी सरकार ने उन्हें घर में घुस कर मारा
कंगना ने कहा कि मुझे मुंबई से आई कोई चीज कहने वाली प्रतिभा सिंह की बेटी भी आजकल अपने भाई के लिए चुनाव प्रचार कर रही है। क्या वो भी एक चीज है और उसे भी देखने के लिए लोग आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:‘इटालियन राजमाता के गुलाम हैं कांग्रेसी, विक्रमादित्य को विरासत में मिली…’
आज प्रतिभा सिंह को महसूस हो रहा होगा कि किसी की बेटी का अपमान करना क्या होता है। प्रदेश के लोग अब इस परिवार की करतूतों का सही ढंग से जान चुके हैं और अब इनके बहकावे में नहीं आने वाले है।