Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeराजनीतिहिमाचल में छोटा पप्पू, दिल्ली में बड़ा: कंगना ने विक्रमादित्य को जमकर...

हिमाचल में छोटा पप्पू, दिल्ली में बड़ा: कंगना ने विक्रमादित्य को जमकर कोसा

मनाली। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंगना रनौत पूरे चार दिन के बाद मुंबई से हिमाचल लौट आई हैं। आज सुबह से मनाली में अपने प्रचार अभियान को आगे बढ़ा रहीं कंगना ने सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को अपनी जनसभा के दौरान आड़े हाथों लिया है। कंगना ने खुले मंच से विक्रमादित्य सिंह का नाम लिए बिना कहा कि जैसे दिल्ली में एक बड़ा पप्पू बैठा हुआ है। ठीक उसी तरह हिमाचल में भी एक छोटा पप्पू मौजूद है।

किसी के मां-बाप की रियासत नहीं है

कंगना ने आगे कहा कि यह किसी के मां-बाप की रियासत नहीं है जो उन्हें डरा धमका कर चुनाव मैदान से बाहर भेज दिया जाएगा। बिना विक्रमादित्य सिंह का नाम लिए कंगना ने कहा कि ऐसे राजा के बेटे मुझे हर जगह मिले हैं। फिल्म इंडस्ट्री में भी कई सारे राजा के बेटे मुझे मिले जिनके खिलाफ मुंबई में भी मैंने आवाज उठाई।

बीफ वाले बयान पर भी आड़े हाथों लिया

वह कहता है कि मैं गौ मांस खाती हूं और उसके पास एक वीडियो है पर वह वीडियो किसी को दिखाता क्यों नहीं है। कंगना ने आगे कहा कि जब से मेरा नाम अनाउंस हुआ है तब से यह लोग मुझे अपमानित करने में कलंकित करने में दिन-रात लगे हुए हैं। नवरात्रों में भी इनको चैन नहीं है।

लगाए आरोप- पूछे सवाल: यहां पढ़ें

कंगना ने आगे कहा कि छोटा पप्पू पलटूराम है, जो कहता है कि मैं अपवित्र हूं- मैं कलंकित हूं और मुझे देवभूमि में आकर अपने पापों को धोना चाहिए। कंगना ने विक्रमादित्य सिंह का नाम लिए बिना सवाल दागा कि क्या मैं इसलिए कलंकित हूं, जो मैं अपने बाप दादाओं का नाम लिए बिना अपने दम पर राजनीति में आना चाहती हूं।

यह भी पढ़ें: “सुक्खू की राह का कांटा है विक्रमादित्य, इसीलिए लड़वा रहे लोकसभा चुनाव”

कंगना ने अपने संबोधन में आगे कहा कि इंडिया गठबंधन अपने उम्मीदवार पर फैसला नहीं ले पा रहे हैं। वे घबराए हुए और डरे हुए लग रहे हैं। उनके पास कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं बचा है। अगर वो डरे हुए नहीं होते तो महिलाओं के खिलाफ अनाप शनाप टिप्पणी नहीं करते। हमेशा मुझे वंशवाद से जूझना पड़ा है और लगता है यहां भी मुझे इसका सामना करना पड़ेगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments