Wednesday, December 4, 2024
spot_img
Homeराजनीतिजयराम ने बताया: बागियों को देंगे सम्मान लेकिन टिकट तय करेगा हाईकमान

जयराम ने बताया: बागियों को देंगे सम्मान लेकिन टिकट तय करेगा हाईकमान

शिमला। हिमाचल कांग्रेस के छह बागी और तीन निर्दलीय विधायकों को अब भाजपा से ही उम्मीद है। हालांकि बीजेपी के कई दिग्गज नेता इन बागी विधायकों को भाजपा में शामिल करने का अंदरखाते विरोध भी कर रहे हैं। जिसके चलते कांग्रेस से बगावत कर चुके इन बागी विधायकों के लिए भाजपा के दरवाजे भी बंद होते दिख रहे थे। लेकिन इस सब के बीच अब नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है।

बागियों के बीजेपी में शामिल करने के दिए संकेत

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इन बागी विधायकों के भाजपा में शामिल होने के संकेत दिए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही यह बागी भाजपा का दामन थाम सकते हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि इन बागी विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा के लिए बड़ी कुर्बानी दी है। इन लोगों ने अपनी विधायकी को दांव पर लगाकर राज्यसभा की सीट भाजपा की झोली में डाली है। अब भाजपा इन बागियों को पार्टी में पूरा मान सम्मान देगी।

टिकट देने का फैसला पार्टी हाइकमान करेगी

जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी हाइकमान बागियों को पार्टी में शामिल करने पर विचार कर रही है। वहीं बागियों को टिकट मिलेगा या नहीं इस पर जयराम ठाकुर ने कहा कि टिकट देने का फैसला पार्टी हाइकमान करेगी। बागियों के पार्टी में शामिल होने से बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी कोई परेशानी नहीं है। हालांकि सूत्रों की मानें तो बागियों को बीजेपी में शामिल करने से हाइकमान को अपने ही कई बड़े नेताओं के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है।

कुछ दिन की है सुक्खू सरकार

इस दौरान जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर भी जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने विधायकों को बार बार जलील कर रही है, जिसके चलते ही यह विधायक बगावत कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार अपनी लोकप्रियता तो पहले ही खो चुकी थी, अब बहुमत भी खो दिया है। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार इसलिए आनन.फानन में निर्णय ले रही हैए क्योंकि कांग्रेस का प्रदेश में बहुत ज्यादा भविष्य नहीं रह गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments