Sunday, September 8, 2024
spot_img
HomeखेलIPL 2024: धर्मशाला स्टेडियम में होंगे दो मैच, विराट- धोनी लगाएंगे चौके...

IPL 2024: धर्मशाला स्टेडियम में होंगे दो मैच, विराट- धोनी लगाएंगे चौके छक्के

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2024 के दूसरे फेज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस बार आईपीएल के दो मैच अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेले जाएंगे। धर्मशाला स्टेडियम में पंजाब किंग्स के चेन्नई और बैंगलोर के साथ दो मैच होंगे।

आमने-सामने होंगी बड़ी टीमें

बता दें कि पंजाब किंग्स का मुकाबला दोनों ही बड़ी टीमों के साथ होने वाला है। शिखर धवन, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों के मैच धर्मशाला में होने के चलते एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है।

टीमों में होंगे जबरदस्त मुकाबले

बीसीसीआई द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक पहला मुकाबला 5 मई को पंजाब किंग्स और चेन्नई किंग्स के बीच खेला जाएगा। जबकि, दूसरा मुकाबला 9 मई को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। वहीं, राजस्थान रॉयल्स अपने दो मैच गुवाहाटी में खेलेगी। राजस्थान रॉयल्स का 15 मई को पंजाब किंग्स और 19 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मुकाबला होगा।

प्लेऑफ मुकाबले की होगी शुरुआत

टीमों में प्लेऑफ मुकाबले की शुरुआत 21 मई को होगी। पहला क्वॉलिफायर 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 22 मई को एलिमिनेटर मैच भी इसी स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि, दूसरा क्वालिफायर 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। फिर इसके बाद 26 मई को फाइनल मैच भी इसी स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में नई बग़ावत: BJP के पूर्व मंत्री ने दिया सामूहिक इस्तीफ़ा, कह दी बड़ी बात

गौरतलब है कि इस साल के आईपीएल सीजन के मैच का ऐलान फरवरी में कर दिया गया था। हालांकि, तब बीसीसीआई ने लोकसभा चुनाव के चलते सिर्फ 21 मैचों की तारीखों और वेन्यू का ऐलान किया था। वहीं, अब बीसीसीआई ने सभी मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है।

https://www.facebook.com/news4himalayans/

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments