Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeरोजगारहिमाचल में बिना किसी एग्जाम के मिल रहा रोजगार: 10वीं पास को...

हिमाचल में बिना किसी एग्जाम के मिल रहा रोजगार: 10वीं पास को मौका, सैलरी होगी 22 हजार

ऊना। हिमाचल प्रदेश में नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। हिमाचल में 160 पदों पर बिना परीक्षा के भर्ती होने जा रही है। यह भर्ती साक्षात्कार के माध्यम से होगी। एक बड़ी कंपनी साक्षात्कार से युवाओं का चयन करेगी। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने दी है।

 

कौन कंपनी कितने पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि मैसर्ज इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट, लिमिटेड शिमला द्वारा 160 पद अधिसूचित किए गए हैं, जिसमें से 130 पद सिक्योरिटी गार्ड और 30 पद सुपरवाइजर के शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी 9418217918 पर संपर्क कर सकते हैं।

कैसे होगी भर्ती

मैसर्ज इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट, लिमिटेड शिमला द्वारा कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से 160 युवाओं की भर्ती किया जाएगा।

कब और कहां होंगे कैंपस साक्षात्कार

इन पदों के लिए साक्षात्कार मैसर्ज इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट, लिमिटेड शिमला 19 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय ऊना, 20 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय अंब, 21 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय हरोली और 22 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय बंगाणा में सुबह 10 बजे आयोजित करेगी।

क्या रहेगी आयु सीमा

साक्षात्कार में हिस्सा लेने आने वाले युवाओं की कंपनी ने उम्र निर्धारित की है। इन पदों के लिए 20 से 36 वर्ष तक के युवा भाग ले सकते हैं। इन पदों के लिए पुरुषों की हाइट 5 फुट 7 इंच और महिलाओं की हाइट 5 फुट 4 इंच होना अनिवार्य है।

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए कंपनी ने शैक्षणिक योग्यता दसवीं, 12वीं और ग्रेजुएशन पास रखी है।

कितना मिलेगा वेतन

चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी द्वारा 12 से 22 हजार रूपए तक का वेतन दिया जाएगा।

क्या लाना होगा साथ

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, हिमाचली बोनाफाइड, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड और मूल प्रमाण पत्र समेत साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments